च्रकवाती तूफान सितरंग का कहर, चपेट में आकर 13 लोगों की मौत

13 dies due to Cyclone Sitrang in Bangladesh बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘सितरंग’ की चपेट में आकर 13 लोगों की मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - October 25, 2022 / 03:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

Cyclone Sitrang

ढाका: 13 dies due to Cyclone Sitrang चक्रवात ‘सितरंग’ के कारण बांग्लादेश में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों और मीडिया में आई खबरों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘सितरंग’ के बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ने से पहले अधिकारियों को सोमवार को हजारों लोगों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाना पड़ा था। चक्रवात के प्रभाव के चलते देश भर में लगभग पूरे दिन भारी बारिश हुई, जिससे दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों के कई इलाकों में जलभराव हो गया।

Read More: 1300 साल बाद सूर्य ग्रहण पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों की बदलने वाली है तकदीर, जानिए कहां दिखेगा भारत में

13 dies due to Cyclone Sitrang इस बीच, 65 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हवाएं चलीं। बहरहाल चक्रवात मंगलवार को दोपहर तक कमजोर पड़ गया। राजधानी ढाका के मौसम कार्यालय ने सोमवार शाम को हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की थी। मौसम कार्यालय ने कहा कि मंगलवार को खतरा कम हो गया है। कोमिला जिले के एक सरकारी अधिकारी रेहान महबूब ने कहा कि सोमवार देर रात घर पर पेड़ गिरने से एक दंपति और उनकी चार साल की बेटी की मौत हो गई।

Read More: 2022 Last Surya Grahan : राजधानी सहित प्रदेश के इन शहरों में दिखेगा सूर्य ग्रहण का अद्भभुत नजारा, यहां देखें ग्रहण का सही समय 

सोमोय टीवी की खबर के मुताबिक, देश भर में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, कुछ लोगों की मृत्यु पेड़ गिरने से हुई जबकि कुछ की मौत ढांचों के गिरने या डूबने से हुई। सरकार ने सोमवार को मछुआरों के समुद्र में जाने पर, नदियों में नौकाओं की आवाजाही पर रोक लगा दी, तीन हवाईअड्डों को बंद कर दिया और अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दे दिया था।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक