दीर अल बलाह, नौ जनवरी (एपी) इजराइल द्वारा गाजा पर किये गए हमले में कम से कम 13 फलस्तीनियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह हमला ऐसे समय किया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा युद्धविराम सुनिश्चित कराने के लिए ‘शांति बोर्ड’ की घोषणा किये जाने की उम्मीद है।
इजराइल की सेना ने कहा कि उसने गाजा शहर क्षेत्र से आतंकवादियों द्वारा दागे गए एक असफल प्रक्षेपास्त्र के जवाब में दक्षिणी और उत्तरी गाजा में हमास के बुनियादी ढांचे और लड़ाकों पर हमला किया।
इजराइल और हमास के बीच चरणबद्ध युद्धविराम अब भी अपने प्रारंभिक चरण में है क्योंकि गाजा में अंतिम इजराइली बंधक के अवशेषों को बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ट्रंप द्वारा अगले सप्ताह शांति बोर्ड की घोषणा किये जाने की उम्मीद है जिसकी अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे। पश्चिम एशिया में शांति की योजना को अमली जामा पहनाने में इसे अहम कदम माना जा रहा है। पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका की मध्यस्थता में कराए गए युद्धविराम से हमास और इजराइल के बीच दो साल से जारी लड़ाई समाप्त हुई थी।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुल्गारिया के राजनयिक निकोले म्लादेनोव को बोर्ड के लिए ‘नामित’ महानिदेशक बनाया जाएगा।
एपी धीरज मनीषा
मनीषा