Heavy Rain: पिछले तीन दिनों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत, 40 अन्य घायल

Deadly Rain In Pakistan: पिछले तीन दिनों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत, 40 अन्य घायल

Heavy Rain: पिछले तीन दिनों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत,  40 अन्य घायल

Deadly Rain In Pakistan | Photo Credit: IBC24

Modified Date: June 28, 2025 / 09:27 pm IST
Published Date: June 28, 2025 9:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तीन दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 15 लोगों की मौत
  • दीवारें और छतें गिरने की घटनाएं बनीं प्रमुख कारण

लाहौर: Deadly Rain In Pakistan पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले तीन दिनों के भीतर बारिश से जुड़ी घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार, पंजाब में मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू हो गया है।

Read More: Bilaspur Road Accident News: तेज रफ़्तार मालवाहक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर 

Deadly Rain In Pakistan बयान में कहा गया, ‘‘पिछले तीन दिनों में पंजाब में बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए।’’ पंजाब के लाहौर, ओकारा, बहावलनगर, झेलम, गुजरात, फैसलाबाद, मंडी बहाउद्दीन, साहीवाल, चिनियट, मुल्तान, शेखूपुरा और ननकाना जिलों में दीवार ढह जाने तथा छत गिरने के ज्यादातर मामले सामने आए हैं, जिसके कारण ये मौते हुई हैं।

 ⁠

Read More: ‘Cow’s brain in biology class: जीव विज्ञान पढ़ाने कक्षा में ले आया ‘गाय का मष्तिष्क!’.. भारी विरोध के बाद स्कूल ने किया बायो के टीचर सस्पेंड

लंबे समय से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मानसून पूर्व बारिश ने काफी राहत दी है। इस समय कृषि और खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए भी बारिश महत्वपूर्ण मानी जाती है। पीडीएमए ने नागरिकों से खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘जर्जर घरों में न रहें। बच्चों का ख्याल रखें और उन्हें जलभराव वाले इलाकों, बिजली के तारों और खंभों के पास न जाने दें।’’

Read More: Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक साथ 17 लोगों ने मांगी इच्छामृत्यु, मांग पत्र लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पूरा परिवार..जानें पूरा मामला 

विभाग ने कहा कि मानसून से पूर्व शुरू हुई इस बारिश का दौर फिलहाल एक जुलाई तक जारी रहेगा। प्रांत के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इसने कहा कि पंजाब में इस साल मानसून के दौरान 25 प्रतिशत तक अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।