Heavy Rain: पिछले तीन दिनों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत, 40 अन्य घायल
Deadly Rain In Pakistan: पिछले तीन दिनों में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 15 लोगों की मौत, 40 अन्य घायल
Deadly Rain In Pakistan | Photo Credit: IBC24
- तीन दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 15 लोगों की मौत
- दीवारें और छतें गिरने की घटनाएं बनीं प्रमुख कारण
लाहौर: Deadly Rain In Pakistan पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले तीन दिनों के भीतर बारिश से जुड़ी घटनाओं में बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के अनुसार, पंजाब में मानसून पूर्व बारिश का दौर शुरू हो गया है।
Deadly Rain In Pakistan बयान में कहा गया, ‘‘पिछले तीन दिनों में पंजाब में बारिश से संबंधित घटनाओं में आठ बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 अन्य घायल हो गए।’’ पंजाब के लाहौर, ओकारा, बहावलनगर, झेलम, गुजरात, फैसलाबाद, मंडी बहाउद्दीन, साहीवाल, चिनियट, मुल्तान, शेखूपुरा और ननकाना जिलों में दीवार ढह जाने तथा छत गिरने के ज्यादातर मामले सामने आए हैं, जिसके कारण ये मौते हुई हैं।
लंबे समय से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को मानसून पूर्व बारिश ने काफी राहत दी है। इस समय कृषि और खाद्य पदार्थों की सुरक्षा के लिए भी बारिश महत्वपूर्ण मानी जाती है। पीडीएमए ने नागरिकों से खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है, ‘‘जर्जर घरों में न रहें। बच्चों का ख्याल रखें और उन्हें जलभराव वाले इलाकों, बिजली के तारों और खंभों के पास न जाने दें।’’
विभाग ने कहा कि मानसून से पूर्व शुरू हुई इस बारिश का दौर फिलहाल एक जुलाई तक जारी रहेगा। प्रांत के अधिकतर जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। इसने कहा कि पंजाब में इस साल मानसून के दौरान 25 प्रतिशत तक अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है।

Facebook



