दक्षिणी चीन के ग्वांगझोउ में कोविड-19 के 15 नए मामले

दक्षिणी चीन के ग्वांगझोउ में कोविड-19 के 15 नए मामले

  •  
  • Publish Date - June 3, 2021 / 05:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

बीजिंग, तीन जून (एपी) चीन के दक्षिणी प्रांत ग्वांगझोउ में कोविड-19 के 15 और नए मामले सामने आए हैं।

खबरों के अनुसार, यहां फैलने वाला कोरोना वायरस का नया स्वरूप पहले से कहीं अधिक तेजी से फैलता है।

ग्वांगझोउ की सीमाएं बंद कर दी गई हैं और प्रांत से बाहर जाने के लिए किसी भी व्यक्ति को संक्रमण मुक्त होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट दिखानी होगी, जो 72 घंटे के अंदर की हो।

व्यापार पत्रिका ‘कैसिइन’ ने ग्वांगझोउ के एक अस्पताल के मुख्य संक्रामक रोग विशेषज्ञ के हवाले से कहा कि मरीजों में संक्रमण की दर पहले से अधिक है, जिससे यह आसानी से, तेजी से फैल रहा है।

इस अस्पताल में ही हाल में संक्रमित हुए लोगों का इलाज चल रहा है।

हांगकांग की सीमा से लगे ग्वांगझोउ में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के करीब 50 मामले सामने आ चुके थे।

एपी निहारिका मनीषा

मनीषा