Publish Date - February 18, 2025 / 06:43 AM IST,
Updated On - February 18, 2025 / 08:11 AM IST
Plane Crashes in Toronto Airport| Photo Credit: @Tr19192
HIGHLIGHTS
कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा
डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश हुआ
Toronto Airport हादसे में 18 घायल, 2 यात्रियों की हालत गंभीर
प्लेन में सवार थे 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स
Delta Airlines Plane Crash: टोरंटो। कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में लगभग 18 यात्री घायल हुए हैं तो वहीं, 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि, प्लेन में लगभग 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। विमान अमेरिका के मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल कनाडा की परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि, तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ है।