चीन में तूफान के कारण दौ नौकाएं पलटीं, 20 व्यक्ति लापता

चीन में तूफान के कारण दौ नौकाएं पलटीं, 20 व्यक्ति लापता

चीन में तूफान के कारण दौ नौकाएं पलटीं, 20 व्यक्ति लापता
Modified Date: May 4, 2025 / 08:40 pm IST
Published Date: May 4, 2025 8:40 pm IST

बीजिंग, चार मई (एपी) चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोऊ प्रांत में वू नदी में रविवार अपराह्न में दो नौकाओं के पलटने से लगभग 20 व्यक्ति लापता हो गए। दोनों नौकाओं पर लगभग 70 लोग सवार थे।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, रविवार शाम तक बचावकर्मियों ने 50 लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया था। बचावकर्मी रविवार देर शाम तक गुइझोउ कियान्क्सी इलाके में अन्य लोगों की तलाश कर रहे थे।

चीन की दो सबसे लंबी नदियों में से एक यांग्त्जी की सहायक नदी वू में अचानक बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण नौकाएं पलट गईं।

 ⁠

एपी

अमित नरेश

नरेश


लेखक के बारे में