Bangladesh Viral Latest Video: हिन्दू करते थे पूजा, जारी किया बरगद के खिलाफ फतवा.. कट्टरपंथियों ने आरी से काट डाला 200 साल पुराना पेड़, देखें Video..

यह विशाल बरगद का पेड़ वहां के गैर मुस्लिमों के लिए आस्था का प्रतीक था। वे उसके नीचे दीये जलाते थे, पूजा करते थे। रिपोर्ट के मुताबिक इसे देखते हुए कट्टरपंथियों ने उस पेड़ को आरी से काट दिया।

  •  
  • Publish Date - May 6, 2025 / 01:05 PM IST,
    Updated On - May 6, 2025 / 01:15 PM IST

200-year-old banyan tree cut down in Bangladesh || Image- Salah Uddin Shoaib Choudhury X

HIGHLIGHTS
  • बांग्लादेश में धार्मिक कट्टरपंथियों ने गैर-मुस्लिम आस्था के 200 साल पुराने पेड़ को काटा।
  • बरगद का पेड़ गैर-मुस्लिमों की पूजा का केंद्र था, कट्टरपंथियों ने फतवा जारी किया।
  • पेड़ काटने का वीडियो वायरल, घटना मदारीपुर जिले के आलमगीर क्षेत्र की बताई जा रही है।

200-year-old banyan tree cut down in Bangladesh: ढाका: पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से वहां की सरकार में कट्टरपंथियों ने अपनी जड़े मजबूत कर ली है। बांग्लादेश में पिछले दिनों बड़े पैमाने पर हिंसा हुई और गाइट मुस्लिमों को निशाना बनाया गया। शेख हसीना की विदाई बाद से सत्ता संभालने वाले मोहम्मद युसूफ भी इस अराजकता को रोक पाने में नाकाम रहे है।

Read More: DRDO and Navy Test Missile: भारत की नई शक्ति! MIGM मिसाइल का सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO को दी बधाई

काट डाला 200 साल पुराना पेड़

बहरहाल इस बीच बांग्लादेश के धार्मिक कट्टरपंथियों की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई है। दरअसल कट्टरपंथियों ने पहले वहां मौजूद एक विशाल बरगद के पेड़ के खिलाफ फतवा जारी किया और फिर आरी से उस पेड़ को काट डाला। पेड़ पर आरी चलाते हुए बांग्लादेशियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ कट्टरपंथी मौलवियों ने इसे “शिर्क” करार दे दिया था।

Read Also: IPS Officers Transfer & Posting: बदल दिए गए 7 जिलों के SP समेत 14 IPS अधिकारी.. आधी रात जारी हुई लिस्ट तो महकमें में मचा हड़कंप, जानें वजह

वायरल हो रहा वीडियो

200-year-old banyan tree cut down in Bangladesh: दरअसल यह विशाल बरगद का पेड़ वहां के गैर मुस्लिमों के लिए आस्था का प्रतीक था। वे उसके नीचे दीये जलाते थे, पूजा करते थे। रिपोर्ट के मुताबिक इसे देखते हुए कट्टरपंथियों ने उस पेड़ को आरी से काट दिया। यह वीडियो बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के अंतर्गत आने वाले आलमगीर का बताया जा रहा है। हालांकि IBC24 इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

1. बरगद के पेड़ को क्यों काटा गया?

धार्मिक कट्टरपंथियों ने पेड़ के नीचे पूजा करने को "शिर्क" (कुफ़्र) बताया और फतवा जारी कर पेड़ को काट डाला।

2. यह घटना कहाँ की है और किस जिले में हुई?

यह घटना बांग्लादेश के मदारीपुर जिले के आलमगीर क्षेत्र की बताई जा रही है।

3. पेड़ का गैर-मुस्लिमों से क्या संबंध था?

यह 200 साल पुराना बरगद गैर मुस्लिमों की आस्था का केंद्र था, जहां वे पूजा व दीया जलाते थे।