पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 38 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 38 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 38 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
Modified Date: July 27, 2024 / 03:21 pm IST
Published Date: July 27, 2024 3:21 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 27 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान की कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पंजाब प्रांत में 38 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से अधिकतर इस्लामिक स्टेट (आईएस) और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े हैं।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले सप्ताह पंजाब में 2,500 से अधिक तलाशी अभियान चलाए और लोधरान, रहीम यार खान तथा बहावलपुर से 38 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।

 ⁠

इसमें कहा गया कि आईएस और टीटीपी के कुछ मुख्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें फहीम, वहीद, सऊद, ताहिर, सुभान, शाहिद, उमर अयाज और रहमान गुल शामिल हैं।

प्रतिबंधित आतंकवादी समूह टीटीपी पूरे पाकिस्तान में शरिया कानून लागू कराना चाहता है।

सीटीडी ने बताया कि आतंकवादियों के पास से विस्फोटक सामग्री, एक हथगोला, 29 डेटोनेटर, 50 फुट फ्यूज वायर, हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।

इसने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादियों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में