Bus accident: दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 40 लोगों की मौत, कई गंभीर, लाशें देखकर निकली पुलिस की चीख

Bus accident in southern Mexico: दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 40 लोगों की मौत, कई गंभीर, लाशें देखकर निकली पुलिस की चीख

  •  
  • Publish Date - February 9, 2025 / 09:53 AM IST,
    Updated On - February 9, 2025 / 09:54 AM IST

Bus accident in southern Mexico | Photo Credit: Meta AI

HIGHLIGHTS
  • दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा
  • 40 लोगों की मौत
  • कई लोग गंभी रूप से घायल

नई दिल्ली: Bus accident in southern Mexico दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा हो गया। यहां यात्रियों से भरी बस और हाईवे के बीच टक्कर हो गई है। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग गंभी रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया है।

Read More: Aaj Ka Rashifal: इन राशि वालों के लिए बेहद खास है आज का दिन, खुलेंगे तरक्की के द्वार, जानिए आज का राशिफल 

मौके पर पहुंच रहे स्थानीय अधिकारी

Bus accident in southern Mexico हादसे की जानकारी देते हुए ताबास्को के कोमलकाल्को के मेयर ओविडियो पेराल्टा ने कहा, ‘हम आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेज रहे हैं। आपातकालीन सर्विस प्रदान कर दी गई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।’

Read More: UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट, यहां से ऐसे करें डाउनलोड अपना परिणाम 

बस हुई जलकर खाक

तस्वीरों से पता चलता है कि टक्कर के बाद आग की लपटों में घिरने के बाद बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, केवल धातु के फ्रेम के अवशेष बचे थे।

बस ऑपरेटर टूर्स अकोस्टा ने बताया कि घटना के समय वाहन में लगभग 44 यात्री सवार थे। वहीं, कंपनी ने फेसबुक पोस्ट में घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बस गति सीमा के भीतर चल रही थी और वे दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

दक्षिणी मैक्सिको में हुए हादसे में कितने लोग मारे गए?

इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

"दक्षिणी मैक्सिको में बड़ा हादसा" के बाद अधिकारियों ने क्या कदम उठाए हैं?

स्थानीय अधिकारियों ने आपातकालीन सेवाएं भेजी हैं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बस में कितने यात्री सवार थे?

घटना के समय बस में लगभग 44 यात्री सवार थे।

हादसे के बाद बस का क्या हुआ?

हादसे के बाद, बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, केवल धातु के फ्रेम के अवशेष बचे थे।