भूकंप के तेज झटके से हिली धरती, डरकर लोग घर से बाहर निकले

earthquake hits eastern Tuki : स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 34 मिनट पर 18.6 किलोमीटर (11.5 मील) की गहराई में भूकंप आया

भूकंप के तेज झटके से हिली धरती, डरकर लोग घर से बाहर निकले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: June 13, 2022 1:30 am IST

इस्तांबुल।  earthquake hits eastern Tuki : पूर्वी तुर्की के वान प्रांत में रविवार देर रात 5.0 तीव्रता का भूकंप आया। तुर्की के एएफएडी आपातकालीन और आपदा प्राधिकरण ने बताया कि वान के टुस्बा जिले के पास स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 34 मिनट पर 18.6 किलोमीटर (11.5 मील) की गहराई में भूकंप आया।

यह भी पढ़ें:  Weather Update : यहां नरम पड़ा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और गरज-चमक के आसार

वान प्रांत के गवर्नर ओजान बाल्सी ने ‘अनादोलु’ समाचार एजेंसी को बताया कि अभी तक कोई खराब समाचार नहीं मिला है, लेकिन आपातकालीन दल हर संभावित नुकसान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: कटरीना ने थामा सलमान का हाथ, फिर से करेंगी भाईजान के साथ रोमांस…

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया कि भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें:  बंदूकधारियों ने यहां के नाइटक्लब में बोला हमला, क्लब में मौजूद लोगों पर की अंधाधुंध फायरिंग, इतने लोगो की गई जान…

और भी है बड़ी खबरें...


लेखक के बारे में