उत्तर मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत, 100 घायल

उत्तर मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग लगने से 51 लोगों की मौत, 100 घायल

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 02:53 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 07:13 PM IST

स्कोप्जे (उत्तर मैसेडोनिया), 16 मार्च (एपी) उत्तर मैसेडोनिया के दक्षिणी शहर कोकानी के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगी भीषण आग में 51 लोगों की मौत हो गई और लगभग 100 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्री पांसे तोशकोवस्की ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

तोशकोवस्की ने बताया कि आग देर रात 2:35 बजे एक स्थानीय पॉप समूह के संगीत कार्यक्रम के दौरान लगी। उन्होंने कहा कि क्लब में जाने वाले युवाओं ने आतिशबाजी की जिससे आग लग गई।

परिवार के सदस्य अस्पतालों और कोकानी में कार्यालयों के सामने एकत्र होकर अधिकारियों से इस संबंध में अधिक जानकारी देने की गुहार लगा रहे हैं।

तोशकोवस्की ने कहा कि पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति की संलिप्तता के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

एपी शोभना देवेंद्र

देवेंद्र