इजराइली हमले में 51 लोगों की मौत: गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय

इजराइली हमले में 51 लोगों की मौत: गाजा का स्वास्थ्य मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - April 27, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - April 27, 2025 / 07:55 PM IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 27 अप्रैल (एपी) इजराइल का हमला जारी रहने के बीच गाजा पट्टी के अस्पतालों में पिछले 24 घंटों में 51 फलस्तीनियों के शव लाये गये। स्थानीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि इसी के साथ ही पिछले डेढ़ साल से चल रहे इजराइल-हमास युद्ध में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 52,243 हो गई है।

इजराइल ने 18 मार्च को अचानक बमबारी करके हमास के साथ अपने युद्ध विराम को समाप्त कर दिया और तब से वह प्रतिदिन हमला कर रहा है।

उधर, सशस्त्र सैन्यबलों ने एक बफर ज़ोन का विस्तार किया है और दक्षिणी शहर रफाह को घेर लिया है, और अब लगभग 50प्रतिशत क्षेत्र पर उनका नियंत्रण है।

इज़राइली अधिकारियों का कहना है कि नए सिरे से आक्रामक कार्रवाई और कड़ी नाकाबंदी का उद्देश्य हमास पर सात अक्टूबर, 2023 को हमले के दौरान अगवा कर बंधक बना लिये गये लोगों को रिहा करने के लिए दबाव डालना है, जिसके कारण युद्ध शुरू हुआ था।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के नष्ट होने या निरस्त्र होने और सभी बंधकों को वापस किये जाने तक युद्ध जारी रखने को ठाना है।

हमास ने कहा है कि फलस्तीनी बंदियों के बदले वह केवल शेष 59 बंधकों को रिहा करेगा – जिनमें से 24 के जीवित होने की संभावना है, एक स्थायी युद्ध विराम और गाजा से इजराइल की पूर्ण वापसी की मांग करेगा, जैसा कि जनवरी में हुए अब समाप्त हो चुके युद्ध विराम में कहा गया था।

हमास के नेतृत्व वाले उग्रवादियों ने सात अक्टूबर के हमले में लगभग 1,200 लोगों को मार डाला था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था। उनमें से ज़्यादातर को युद्धविराम समझौतों या अन्य समझौतों के तहत रिहा कर दिया गया है।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि मरने वाले फलस्तीनियों में ज़्यादातर महिलाए और बच्चे हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि कितने आतंकवादी या नागरिक थे।

मंत्रालय ने कहा कि युद्ध में 117,600 लोग घायल हुए हैं।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन