बड़ा हादसा : आग लगने से 52 लोगों की मौत, यहां खाद्य सामाग्री के कारखाने में लगी भीषण आग

बड़ा हादसा : आग लगने से 52 लोगों की मौत, यहां खाद्य सामाग्री के कारखाने में लगी भीषण आग

बड़ा हादसा : आग लगने से 52 लोगों की मौत, यहां खाद्य सामाग्री के कारखाने में लगी भीषण आग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: July 9, 2021 3:49 pm IST

ढाका, नौ जुलाई (भाषा) ढाका के बाहरी क्षेत्र में एक बहुमंजिला खाद्य और पेय कारखाने में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी है और कई अन्य झुलस गये। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। देश की नई औद्योगिक आग दुर्घटना में बचे कई लोगों ने हादसे के लिए अवैध रूप से बंद मुख्य दरवाजे को दोषी ठहराया।

फायर ब्रिगेड सेवा के अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम को नारायणगंज के रूपगंज इलाके में एक कारखाने में आग लग गई। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि कारखाने में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर किशोर थे।

read more: सीरिया की अगुवाई में संरा की राजनीतिक प्रक्रिया का समर्थन करने के लिए प्रतिबद…

 ⁠

जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हादसे में अब तक 52 लोगों की मौत हुई है लेकिन हमें आशंका है कि और शव अंदर हैं और तलाशी अभियान जारी है।’’ दमकल अधिकारियों ने बताया कि इमारत से 49 शव बरामद किये गये हैं, जबकि अन्य की मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई। उन्होंने बताया कि कई अन्य का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जीवित बचे लोगों और उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि कारखाने में प्रवेश करने और बाहर जाने वाला गेट बंद था। श्रमिकों के अनुसार कारखाने की इमारत में अग्नि सुरक्षा के उचित उपाय नहीं थे।

अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने एक निजी टीवी चैनल को बताया, ‘‘आग की शुरुआत चौथी मंजिल पर हुई, जहां हमने तलाशी अभियान लगभग पूरा कर लिया है, लेकिन हमें अभी पांचवीं और छठी मंजिल पर तलाशी अभियान चलाना है।’’

read more:भारत के लिए अमेरिका का राजदूत नामांकित होने से सम्मानित महसूस कर रह…

नारायणगंज और राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रों तक पहुंचाया गया। अधिकारियों ने शुरू में केवल तीन लोगों की मौत होने की सूचना दी थी, लेकिन जब दमकलकर्मियों ने संयंत्र की ऊपरी मंजिलों में फंसे कई श्रमिकों के शवों को निकालना शुरू किया तो मृतकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई।

नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में कुछ समय लगेगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब तक आग पर काबू नहीं पा लिया जाता है, तब तक यह कहना संभव नहीं है कि कितना नुकसान हुआ है और आग लगने का कारण क्या है।’’

read more: नेपाल को 15 लाख, भूटान को 500,000 कोविड-19 रोधी टीके भेज रहा है अमे…

आग लगने के कारणों, कारखाने के अंदर कितने लोग थे और कितने लापता थे, इसका विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका है। जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस हादसे में जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com