वेलिंगटन, 15 फरवरी (एपी) न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन के पास बुधवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी दी।
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप, उत्तर और दक्षिण द्वीपों को अलग करने वाले कुक जलडमरूमध्य के 74 किलोमीटर (50 मील) नीचे गहराई में आया।
उत्तरी द्वीप के दक्षिणी छोर पर स्थित वेलिंगटन, पिछले एक सप्ताह से चक्रवात से प्रभावित है। राजधानी में चक्रवात की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन में चार लोगों की मौत हो गई है।
यूएसजीएस के मुताबिक, फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एपी साजन नरेश
नरेश