Earthquake in Greece: सुबह-सुबह फिर कांपी धरती.. 6.3 तीव्रता वाले जोरदार भूकंप का दो देशों में पड़ा असर, डर के चलते घरों से बाहर भागे लोग

Earthquake in Greece: सुबह-सुबह फिर कांपी धरती.. 6.3 तीव्रता वाले जोरदार भूकंप का दो देशों में पड़ा असर, डर के चलते घरों से बाहर भागे लोग

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 07:00 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 7:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • ग्रीस के क्रेते द्वीप के पास जोरदार भूकंप आया
  • भूकंप के झटके मिश्र तक महसूस किए गए
  • भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता मापी गई

Earthquake in Greece: ग्रीस। ग्रीस के क्रेते द्वीप के पास आज सुबह-सुबह जोरदार भूकंपआया। भूकंप इतना जोरदार था की इसके झटके मिश्र तक महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता मापी गई।

Read More: Apollo Micro Systems Share Price: गिरते बाजार के बीच अपोलो माइक्रो के शेयर में तेजी, एक्सपर्ट ने दी ‘Hold’ की सलाह 

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी तट से लगभग 50 किलोमीटर दूर केंद्र था। फिलहाल, भूकंप से किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत की खबर सामने नहीं आई है।

ग्रीस के किस द्वीप के पास द्वीप भूकंप आय़ा?

यह भूकंप आज सुबह-सुबह ग्रीस के क्रेते (Crete) द्वीप के पास आया। इसका केंद्र पूर्वी तट से लगभग 50 किलोमीटर दूर समुद्र में स्थित था।

भूकंप की तीव्रता कितनी थी?

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई।

क्या इस भूकंप के झटके अन्य देशों में भी महसूस किए गए?

हाँ, इस भूकंप के झटके मिश्र (Egypt) तक महसूस किए गए, जो इसकी तीव्रता और प्रभाव क्षेत्र को दर्शाता है।

क्या भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान हुआ है?

अब तक की रिपोर्ट्स के अनुसार, किसी बड़े नुकसान या हताहत की कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालात पर नज़र रखी जा रही है।