पाकिस्तान के कराची में मॉल में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत,18 लापता

पाकिस्तान के कराची में मॉल में भीषण आग लगने से छह लोगों की मौत,18 लापता

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 10:41 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 10:41 PM IST

कराची, 18 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में कराची के एक पुराने विशाल शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से एक अग्निशमन कर्मी समेत छह लोगों की मौत हो गई, दर्जनों अन्य घायल हो गए तथा कम से कम 18 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सिंध के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जावेद आलम ओधो ने मीडिया को बताया कि यहां एमए जिन्ना मार्ग स्थित बहुमंजिले गुल प्लाजा में शनिवार रात करीब 10:45 बजे आग लग गई।

ओधो ने बताया कि आग लगने के समय प्लाजा में मौजूद कम से कम 18 लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें छह शव मिले हैं और 24 घायल लोगों को बचाया गया है जो अब अस्पताल में हैं, लेकिन ये 18 लोग उनमें शामिल नहीं हैं।’’

आग तहखाने में लगी और तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। कई घंटे बीत जाने के बाद भी इसे पूरी तरह से बुझाया नहीं जा सका।

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त हसन नकवी को घटना की तत्काल जांच करने, आग लगने के कारणों का पता लगाने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

प्रांतीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री शरजील इनाम मेमन ने कहा कि इस घटना में जिन लोगों की जान गई है और जो घायल हुए हैं वे सभी दम घुटने के शिकार हुए हैं।

ओधो ने पत्रकारों को बताया कि मॉल में लगभग 1,200 दुकानें थीं जिनमें ज्वलनशील वस्तुएं थीं तथा तहखाने और मेज़ानाइन समेत सभी मंजिलों पर आग लगने से वे सभी दुकानें नष्ट हो गईं।

बचाव सेवा ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता हसनुल हसीब खान ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई और इमारत से बाहर निकाले गए लगभग 20 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।

बचाव अभियान के दौरान स्नोर्कल सीढ़ी से गिरने से एक दमकलकर्मी की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

‘रेस्क्यू 1122’ के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) आबिद जलाल ने रविवार शाम मीडिया को बताया कि आग पर 75 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है, लेकिन अब भी बहुत काम बाकी है।

उन्होंने कहा, “इमारत बहुत जर्जर थी और उसका पिछला हिस्सा पहले ही ढह चुका है और सामने का हिस्सा भी ढह सकता है। इसलिए हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि आग पूरी तरह बुझने तक हम लापता लोगों की तलाश के लिए बचाव दल नहीं भेज सकते।’’

उन्होंने कहा कि अग्निशमन कर्मियों समेत 12 लोग आग बुझाने में लगे हैं तथा दमकल की 22 गाड़ियों की मदद ली जा रही है।

खान ने कहा, ‘‘जैसे ही प्रशीतन का काम शुरू होगा, हम आगे बचाव अभियान शुरू करेंगे, लेकिन इमारत की बनावट बहुत जटिल है क्योंकि इसमें तहखाना और मेजेनाइन फ्लोर के साथ सैकड़ों दुकानें एवं स्टोर हैं।’’

गुल प्लाजा का निर्माण 80 के दशक के में हुआ था और यह सभी वर्गों के लोगों के लिए एक लोकप्रिय गंतव्य था क्योंकि इसमें किफायती क्रॉकरी, सजावट का सामान, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन, इत्र और अन्य उत्पादों की सैकड़ों दुकानें थीं।

‘न्यूज इंटरनेशनल’ पोर्टल ने दमकलकर्मियों के हवाले से कहा कि मॉल में हवादार ढांचों की कमी और खिड़कियों के बंद होने के कारण इमारत के अंदर धुआं भर गया है, जिससे बचाव कार्य में बाधा आ रही है।

यह मॉल लगभग 1.75 एकड़ में यानी लगभग एक फुटबॉल मैदान के बराबर क्षेत्र में फैला हुआ है। आग के कारण इस इमारत को बहुत अधिक क्षति पहुंची है।

प्लाजा के दुकानदारों के संघ के प्रमुख अब्दुल कादिर ने व्यापारियों को हुए नुकसान को लाखों रुपये में बताया।

‘न्यूज इंटरनेशनल’ के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को इस घटना पर दुख व्यक्त किया और कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाने चाहिए।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल