India-Israel Relations: इस महीने 6000 भारतीय जायेंगे इजरायल.. मोदी सरकार से हुआ बड़ा समझौता, नेतन्याहू खुद भेजेंगे प्लेन..

India-Israel Relations: इस महीने 6000 भारतीय जायेंगे इजरायल.. मोदी सरकार से हुआ बड़ा समझौता, नेतन्याहू खुद भेजेंगे प्लेन..

6,000 construction workers from India to arrive in Israel in April-May

Modified Date: April 11, 2024 / 11:46 am IST
Published Date: April 11, 2024 11:26 am IST

6 thousand workers will be sent from India to Israel: नई दिल्ली: इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के मध्य देश के निर्माण क्षेत्र में श्रमिकों की कमी को पूरा करने में मदद के लिए 6,000 से अधिक भारतीय श्रमिक अप्रैल और मई में इजराइल पहुंचेंगे।

National Herald Case Update: नेशनल हेराल्ड मामले में नया मोड़.. कोर्ट ने ठहराया सम्पति कुर्की को वैध, अब ED कर सकती हैं बड़ी कार्रवाई

इजराइली सरकार की ओर से बुधवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया है कि इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और निर्माण एवं आवास मंत्रालय ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है कि इन श्रमिकों को रियायती विशेष विमान से लाया जाएगा। बयान में कहा गया कि इस निर्णय के बाद भारत से कामगारों को ‘एयर शटल’ से लाया जाएगा। इजराइल का निर्माण उद्योग विशिष्ट क्षेत्रों में कामगारों की भर्ती करता है जहां इजराइली कामगारों की भारी कमी है।

 ⁠

लगभग 80,000 श्रमिकों का सबसे बड़ा समूह फलस्तीन प्राधिकरण-नियंत्रित वेस्ट बैंक से आया और 17,000 श्रमिक गाजा पट्टी से यहां आ कर काम कर रहे थे लेकिन अक्टूबर में संघर्ष शुरू होने के बाद उनमें से अधिकतर का कार्य परमिट रद्द कर दिया गया। बयान में कहा गया है कि यह ‘‘इजराइल में निर्माण क्षेत्र के लिए कम समय में आने वाले विदेशी श्रमिकों की सबसे बड़ी संख्या है।’’

Elon Musk Visit India: भारत आ रहे हैं टेस्ला के मालिक एलन मस्क.. अप्रैल के आखिर में दौरा तय, कर सकते हैं बड़ा निवेश..

6 thousand workers will be sent from India to Israel: भारत से ये श्रमिक दोनों देशों की सरकारों (जी2जी) के बीच समझौते के तहत इजराइल आ रहे हैं। पिछले सप्ताह मंगलवार को समझौते के तहत भारत से 64 निर्माण श्रमिक इजराइल पहुंचे। आने वाले हफ्तों में श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी रहेगा और अप्रैल के मध्य तक कुल 850 श्रमिक आएंगे। पिछले कुछ महीनों में ‘बी2बी’ माध्यम से 900 से अधिक निर्माण श्रमिक भारत से आए हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पिछले वर्ष दिसंबर में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बात की थी और भारत से निर्माण क्षेत्र के अधिक श्रमिकों को भेजने का अनुरोध किया था।

india israel relations hindi,
india-israel relations upsc,
why israel is close to india,
india-israel relations drishti ias,
india relations with israel class 12,
india-israel relations history,
india-israel relations pdf,
india-israel relations ssb lecturette,

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown