यहां बम धमाके के बाद लगी भीषण आग, दो बच्चे सहित 7 की मौत, 30 से अधिक घायल, मची अफरातफरी

यहां बम धमाके के बाद लगी भीषण आग, दो बच्चे सहित 7 की मौत! 7 people killed in explosions and fires in southern France

  •  
  • Publish Date - February 15, 2022 / 01:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

पेरिस: 7 people killed दक्षिणी फ्रांस के एक अपार्टमेंट में सोमवार को हुए धमाके और उसके बाद लगी आग में दो बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद से लापता कम से कम दो लोगों की तलाश की जा रही है।

Read More: बैजनाथपारा इलाके में शादी समारोह के दौरान चाकूबाजी, घायल युवक की उपचार के दौरान मौत

7 people killed फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डार्मिनिन घटना के बाद सेंट-लॉरेंट-दे-ला-सलैनक्यू शहर स्थित घटनास्थल गए। उन्होंने कहा कि देर रात करीब दो बजे हुए धमाके में कम से कम 30 लोग घायल या मानसिक आघात के शिकार हुए हैं।

Read More: फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर पटवारी ने अपने नाम कर ली 89 साल की बुजुर्ग महिला की संपत्ति, ऐसे हुआ खुलासा

स्थानीय रेडियो चैनल ब्लू रूसिलॉन ने खबर दी कि धमाका दो मंजिला इमारत के भूतल पर हुआ जहां पर किराना और सैंडविच बार स्थित था। इसके बाद लगी आग पड़ोस की इमारतों में भी फैल गई।

Read More: ‘हिजाब के मुद्दे पर बयानबाजी से बचें’ मुख्यमंत्री ने नेताओं को दी नसीहत

परपिग्नैन के अभियोजक जीन डेविड कैविली ने कहा कि अभी धमाके की वजह के बारे में कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन दुकान में मौजूद गैस सिलेंडर में धमाके की आशंका है। कैविली ने कहा कि जांच जारी है।

Read More: वकीलों और नायब तहसीलदार के बीच हुए मारपीट के मामले को लेकर प्रदेश में बवाल, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान