उत्तरी नाइजीरिया में अपहृत 70 विद्यार्थियों को मुक्त कराया गया : अधिकारी
उत्तरी नाइजीरिया में अपहृत 70 विद्यार्थियों को मुक्त कराया गया : अधिकारी
लागोस, 13 सितंबर (एपी) उत्तरी नाइजीरिया में स्कूल से अपहृत करीब 70 विद्यार्थियों को दो सप्ताह तक बंधक रहने के बाद मुक्त करा लिया गया है। यह जानकारी जामफारा राज्य के गवर्नर बेल्ले मातावल्ले ने सोमवार को दी।
उन्होंने बताया कि गवर्नमेंट डे सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों को पछतावा महसूस करने वाले कुछ बंदूकधारियों की मदद से बचाया गया। मुक्त किए गए सभी विद्यार्थी रविवार को अपने परिवारों के पास पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि एक सितंबर को हथियारबंद लोगों ने स्कूल पर धावा बोल विद्यार्थियों का अपहरण कर लिया था। उत्तरी नाइजीरिया में स्कूलों पर हमले और विद्यार्थियों के अपहरण की नवीनतम घटना के बाद सरकार को जाफमारा राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों को बंद करने पर मजबूर होना पड़ा है।
पुलिस ने बताया कि स्कूल से 73 विद्यार्थियों का अपहरण किया गया था, जिनमें से पांच को अगले दिन ही मुक्त कर लिया गया था।
एपी धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



