बड़ा हादसा: नेशनल हाईवे पर अचानक पलट गई तेज रफ्तार कार, 3 प्रवासियों की मौत, सात घायल

Accident in national highway, 3 died : नेशनल हाईवे पर अचानक पलट गई तेज रफ्तार कार, 3 प्रवासियों की मौत, सात घायल

  •  
  • Publish Date - October 27, 2022 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

CBI issues notice to KCR's daughter

मेक्सिको सिटी : Accident in National Highway : दक्षिणी मेक्सिको के एक राजमार्ग पर हुए एक हादसे में तीन प्रवासियों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए। मेक्सिको के ‘राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान’ ने बताया कि हादसे में मारे गए प्रवासी ग्वाटेमाला के रहने वाले थे। दुर्घटना में घायल हुए लगभग सभी लोग भी ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर के नागरिक थे।

Read More : सावधान! आ रही है कोरोना की नई लहर? ताजा रिपोर्ट ने बढ़ाई लोगों की चिंता

प्राधिकारियों ने बताया कि प्रवासियों को ले जा रही एक कार चियापास राज्य की राजधानी टक्स्टला गुटिएरेज के पास पलट गई और चालक फरार हो गया। ग्वाटेमाला की सीमा के पास चियापास में यह इस महीने प्रवासियों की कथित तस्करी से जुड़ी तीसरी दुर्घटना है। संस्थान ने बताया कि पिछले सप्ताह भी इसी प्रकार के हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और 22 अन्य घायल हो गए थे।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें