Israel-Iran Conflict तेहरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी/Image Credit: IBC24 File
Israel-Iran Conflict: नई दिल्ली। इजरायल और ईरान में जारी जंग के बीच तेहरान में रहने वाले भारतीय नागरिकों के लिए भारत ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में भारतीय लोगों से अपील की गई है कि वो तेहरान से निकल जाएं> तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सुरक्षित जगह स्थानांतरित होने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों से संपर्क के लिए एक टेलीग्राम लिंक भी बनाया है।
भारतीयों से लिंक से जुड़ने का अनुरोध
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में भारतीय दूतावास ने कहा कि, टेलीग्राम लिंक केवल ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए उपलब्ध है। पोस्ट में ईरान में रहने वाले भारतीयों से लिंक से जुड़ने का अनुरोध किया गया है। पोस्ट में कहा गया कि, ‘हम ईरान में रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध करते हैं कि, दूतावास से स्थिति पर अपडेट प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम लिंक से जुड़ें। कृपया ध्यान दें कि यह टेलीग्राम लिंक केवल उन भारतीय नागरिकों के लिए है जो वर्तमान में ईरान में हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने भी किया तत्काल तेहरान खाली करने का आग्रह
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी सोमवार को अपने एक पोस्ट में सभी से तेहरान तत्काल खाली करने का आग्रह किया। ट्रंप ने जिस वक्त यह बात कही, तब वह कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे थे। ट्रंप ने दिन में कई बार यह बात दोहराई कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में फिर से इस बात पर ज़ोर दिया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘‘ ईरान परमाणु हथियार नहीं बना सकता।’’ उन्होंने कहा कि ईरान को समझौते पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए था। ट्रंप ने अपने पोस्ट में अंत में कहा, ‘‘सभी को तत्काल तेहरान खाली कर देना चाहिए।’’
ईरान के सरकारी टेलीविजन स्टेशन पर हमला
तेहरान में करीब 95 लाख लोग रहते हैं। सोमवार को इजराइली सेना ने वहां से लोगों को चले जाने की चेतावनी दी थी। इजराइल ने सोमवार को ईरान के सरकारी टेलीविजन स्टेशन पर सीधे प्रसारण के दौरान हमला किया, जिससे विस्फोट के बाद एक रिपोर्टर को कैमरा छोड़कर भागना पड़ा। यह हमला ईरान की ओर से इजराइल पर मिसाइलों की एक नई श्रृंखला दागे जाने के बाद हुआ, जिसमें कम से कम आठ लोग मारे गए। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को ‘‘काफी लंबे समय के लिए पीछे धकेल दिया है।’’ नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ईरानी सरकार को गिराने का प्रयास नहीं कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हमलों के परिणामस्वरूप ऐसा होता है तो उन्हें कोई आश्चर्य नहीं होगा।
120 से अधिक मिसाइल लॉन्चर नष्ट
नेतन्याहू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि, ‘शासन बेहद कमज़ोर है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रतिदिन संपर्क में हैं। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता जनरल एफी डेफ्रिन ने दावा किया कि, इजराइल का ‘‘तेहरान के आसमान पर नियंत्रण है’’। सेना ने कहा कि, उसने मध्य ईरान में सतह से सतह पर मार करने वाले 120 से अधिक मिसाइल लॉन्चर नष्ट कर दिए हैं, जो ईरान के कुल लॉन्चर का एक तिहाई है। इसने यह भी कहा कि लड़ाकू विमानों ने तेहरान में ‘कुर्द फोर्स’ से संबंधित 10 कमांड सेंटरों पर हमला किया है। ‘कुर्द’ फोर्स ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड की एक विशिष्ट शाखा है जो ईरान के बाहर सैन्य और खुफिया अभियान संचालित करती है।
⚠️
All Indian Nationals who are in Tehran and not in touch with the Embassy are requested to contact the Embassy of India in Tehran immediately and provide their Location and Contact numbers.Kindly contact: +989010144557; +989128109115; +989128109109@MEAIndia
— India in Iran (@India_in_Iran) June 17, 2025