पति-पत्नी और वो, चौथे की एंट्री पर निकली तलवार और फिर…

इसी बीच एक दिन पति-पत्नी ने वो यानी एक महिला के साथ रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया तो महिला गुस्से से आग बाबूला हो गई. दंपती मामले की शिकायत पुलिस में करेंगे.

पति-पत्नी और वो, चौथे की एंट्री पर निकली तलवार और फिर…
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: April 9, 2022 1:05 pm IST

पति-पत्नी और वो बीच अफेयर चल रहा था. पति-पत्नी और वो एक रिलेशनशिप में थे. अपनी लाइफ से काफी खुश थे. तीनो्ं के प्यार-मोहब्बत की नैया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी. इसी बीच एक दिन पति-पत्नी ने वो यानी एक महिला के साथ रिश्ता खत्म करने का ऐलान किया तो महिला गुस्से से आग बाबूला हो गई. इतना ही नहीं वो तलवार लेकर पति-पत्नी के घर जा पहुंची.

यह भी पढ़ें: महिलाओं को रेप की दी थी धमकी, पुलिस ने FIR दर्ज किया तो महंत ने मांगी माफी

ये पूरी घटना घर के कैमरे में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. महिला तलवार उठाकर वार करने की कोशिश करती दिखाई दे रही है. महिला एक बड़ी तलवार लिए गुस्से में बार-बार हमला करने का प्रयास करते दिखाई दे रही है. हालांकि, गनीमत रही कि दंपति ने दरवाजे के पीछे छिपकर अपने को बचा लिया और बड़ी घटना होने से टल गई.

 ⁠

बता दें कि ये घटना थाइलैंड की है. जहां 40 साल की अउम, 35 साल के एयर और 38 साल की पत्नी नोट रिलेशनशिप में थे, लेकिन बीते साल अउम ने अपने एक बॉयफ्रेंड को भी इस रिलेशन में शामिल करने की बात कही, जिसे दंपती ने इंकार कर दिया. इतना ही नहीं अउम को भी अपने रिलेशन से अलग कर दिया.

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने डॉ आनंद राय को भेजा पुलिस रिमांड में, ​दोनों पक्षों के वकील के बीच डेढ़ घंटे से ज्यादा समय तक हुई बहस

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, पति-पत्नी ने दावा किया कि अउम लगातार उन्हें परेशान कर रही थी. लेकिन दंपती ऐसा करने से मना कर रहे थे. इस बात से वो नाराज थी. दंपती मामले की शिकायत पुलिस में करेंगे.


लेखक के बारे में