Afghanistan FM India Visit: क्या चाह रहा तालिबान..? आज पहली बार भारत आ रहे अफगानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी
तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी आज भारत दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री की भारत यात्रा अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक अहम मोड़ के रूप में देखी जा रही है। यह 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद किसी वरिष्ठ तालिबानी नेता की पहली भारत यात्रा है।
Afghanistan FM India Visit
- दिल्ली: अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी का भारत दौरा
- आज भारत आएंगे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री
- 5 दिन के लिए दिल्ली आएंगे आमिर खान मुत्ताकी
Afghanistan FM India Visit: तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी आज भारत दौरे पर रहेंगे। विदेश मंत्री की भारत यात्रा अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक अहम मोड़ के रूप में देखी जा रही है। यह 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के बाद किसी वरिष्ठ तालिबानी नेता की पहली भारत यात्रा है।
तालिबान सेभारत के कैसे संबंध ?
हालांकि भारत ने अब तक तालिबान शासन को औपचारिक मान्यता नहीं दी है। भारत की “टेक्निकल मिशन” टीम पहले से ही काबुल में सक्रिय है और नई दिल्ली, मानवीय सहायता, शिक्षा और व्यापार के माध्यम से अफगानिस्तान के साथ सीमित लेकिन महत्वपूर्ण संपर्क बनाए हुए है। पिछले दो वर्षों में भारत ने बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री, दवाइयां और अन्य मानवीय सहायता अफगानिस्तान को भेजी है।
मास्को से हाल ही में आए हैं मुत्ताकी
Afghanistan FM India Visit: मुत्ताकी हाल ही में मास्को में आयोजित एक क्षेत्रीय बैठक में भाग लेकर आए हैं, जिसमें भारत, चीन, पाकिस्तान, ईरान और मध्य एशियाई देशों ने हिस्सा लिया था। बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में विदेशी सैन्य बुनियादी ढांचे की तैनाती का विरोध किया गया, जिसे अमेरिका द्वारा बगराम एयरबेस को फिर से हासिल करने की संभावनाओं के विरोध के रूप में देखा जा रहा है। रूस अब तक तालिबान को औपचारिक मान्यता देने वाला एकमात्र प्रमुख देश है, जबकि भारत और अन्य देशों ने अब तक सतर्कता की नीति अपनाई है।
ऐसे समय में जब अफगानिस्तान भीषण आर्थिक संकट और वैश्विक अलगाव से जूझ रहा है, मुत्ताकी की यह भारत यात्रा तालिबान के लिए एक राजनयिक उपलब्धि मानी जा सकती है, भले ही भारत इस समय औपचारिक मान्यता देने से परहेज कर रहा हो। यह दौरा भारत की संतुलित विदेश नीति, मानवीय प्राथमिकताओं और कूटनीतिक लचीलापन का प्रतीक है।

Facebook



