अफगानिस्तान: बंदूकधारियों ने दो तालिबान लड़ाकों समेत चार की हत्या की
अफगानिस्तान: बंदूकधारियों ने दो तालिबान लड़ाकों समेत चार की हत्या की
जलालाबाद, दो अक्टूबर (एपी) अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में शनिवार को बंदूकधारियों ने दो तालिबान लड़ाकों और दो असैन्य नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नंगरहार प्रांत के सांस्कृतिक अधिकारी मोहम्मद हनीफ ने कहा कि इस हमले में दो अन्य लोग घायल भी हो गए।
तत्काल किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, तालिबान के प्रतिद्वंद्वी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की नंगरहार प्रांत में मजबूत उपस्थिति है और पूर्व में आईएस ने तालिबान के खिलाफ किए गए कई हमलों की जिम्मेदारी ली है।
नंगरहार के कृषि विभाग के पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि हमले में मारे गए असैन्य नागरिकों की पहचान सईद मारूफ सादत और उसके रिश्तेदार शरीफ सादत के रूप में हुई है।
एपी शफीक माधव
माधव

Facebook



