Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर सबसे बड़ा वार, पाक की चौकियों पर कब्जा, 12 सैनिक मारे गए

Afghanistan Pakistan Clash: अफगानिस्तान का पाकिस्तान पर सबसे बड़ा वार, पाक की चौकियों पर कब्जा, 12 सैनिक मारे गए

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 06:44 AM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 07:07 AM IST

Afghanistan Pakistan Clash/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अफगान सैनिकों का पाकिस्तानी चौकियों पर हमला
  • हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मारे जाने की खबर
  • पाकिस्तानी सेना की 2 सैन्य चौकियों पर भी किया कब्जा

इस्लामाबाद: Afghanistan Pakistan Clash:  अफगान और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच डूरंड लाइन पर एक बार फिर से तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। खबरों के अनुसार अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी सीमा पर स्थित कई सैन्य चौकियों पर अचानक हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 12 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। साथ ही अफगान बलों ने पाकिस्तान की दो चौकियों पर कब्जा भी कर लिया है।

हमले की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कड़े शब्दों में अफगानिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हालिया हमलों के बाद चुप नहीं बैठेगा। अफगानिस्तान को भारत जैसा ही करारा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तानी सेना के मुताबिक डूरंड लाइन के पास कई बॉर्डर पोस्ट पर भारी गोलीबारी हुई है जिसमें हेलमंद और कुनार प्रांतों से लगी सीमाओं पर मौजूद चौकियां भी निशाना बनीं। हमले के दौरान अफगान बलों ने अचानक और तीव्र हमला बोलते हुए कुछ पाकिस्तानी चौकियों को भारी नुकसान पहुंचाया और दो पर कब्जा जमा लिया।

Afghanistan Pakistan Clash:  डूरंड लाइन लंबे समय से अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच विवाद का विषय रही है। दोनों देशों के बीच सीमावर्ती इलाकों में पहले भी झड़पें होती रही हैं, लेकिन हालिया हमला सबसे गंभीर घटनाओं में से एक माना जा रहा है। गृह मंत्री नकवी के तीखे बयान के बाद अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान इस हमले के जवाब में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान के रक्षा विश्लेषक इसे सीधी चुनौती मान रहे हैं और कड़े जवाब की तैयारी की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

डूरंड लाइन विवाद क्या है?

"डूरंड लाइन विवाद" 1893 में खींची गई एक सीमा रेखा को लेकर है, जिसे अफगानिस्तान आज भी मान्यता नहीं देता जबकि पाकिस्तान इसे अंतरराष्ट्रीय सीमा मानता है।

अफगान सेना ने पाकिस्तान की कितनी चौकियों पर कब्जा किया?

"अफगान सेना की कार्रवाई" में पाकिस्तान की दो चौकियों पर कब्जा करने की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य को भारी नुकसान पहुंचा है।

क्या पाकिस्तान अफगानिस्तान पर सैन्य जवाब दे सकता है?

"पाकिस्तान का सैन्य जवाब" गृह मंत्री के बयानों से संकेत मिलता है कि पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई पर विचार कर सकता है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।