डलास, 28 अगस्त (एपी) अमेरिका की संघीय सरकार अमेरिकन एयरलाइन्स पर उन दर्जनों घटनाओं के लिए 41 लाख डॉलर का जुर्माना लगा रही है जिनमें विमान के उतरने के बाद भी यात्रियों को लंबे समय तक अंदर ही रखा गया और उन्हें उतारने में बहुत विलंब किया गया।
अमेरिकी परिवहन विभाग ने सोमवार को कहा कि विमानों के उतरने के बाद यात्रियों को उतारने में अत्यधिक विलंब के लिए करीब एक दशक पहले नियम लागू किये गये थे और तब से किसी विमानन कंपनी के खिलाफ यह सबसे बड़ा जुर्माना है।
अमेरिकन एयरलाइन्स को आधा जुर्माना अगले 30 दिन में जमा करना होगा, वहीं विभाग ने एयरलाइन को बाकी जुर्माने के लिए ऋण दिया। यह राशि देरी के कारण कठिनाई का सामना करने वाले यात्रियों को मुआवजे के रूप में दी जाएगी।
विभाग के अनुसार उसकी जांच में सामने आया कि 2018 से लेकर 2021 तक अमेरिकन एयरलाइन्स ने 43 घरेलू उड़ानों को कम से कम तीन घंटे तक खड़ा रखा और कुल 5821 यात्रियों को इतनी देर तक उतरने नहीं दिया।
एपी वैभव माधव
माधव