F-7 Training Aircraft Crash In Dhaka: अहमदाबाद जैसा एक और बड़ा प्लेन हादसा, कई लोगों के मारे जानें की खबर

F-7 Training Aircraft Crash In Dhaka: बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BJI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ढाका के उत्तरा स्थित डायाबारी इलाके में क्रैश हो गया

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 02:58 PM IST

F-7 Training Aircraft Crash In Dhaka/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BJI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश।
  • हादसे में कई लोगों के मारे जानें की खबर।
  • राहत एवं बचाव दाल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुटा।

नई दिल्ली: F-7 Training Aircraft Crash In Dhaka: बांगलदेश की राजधानी ढाका से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 BJI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ढाका के उत्तरा स्थित डायाबारी इलाके में क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि, इस हादसे में फाइटर जेट के पायलट की मौत हो गई है। विमान क्रैश की सूचना मिलते ही बांग्लादेश आर्मी और फायर सर्विस की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। जानकारी सामने आ रही है कि, F-7 BJI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट माइलस्टोन कॉलेज के एक बिल्डिंग पर क्रैश हुआ है।हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें: UPSC Aspirants Suicide Case: यूपीएससी की तैयारी में जुटे स्टूडेंट ने की आत्महत्या.. फांसी के फंदे पर लटकती मिली लाश, सुसाइड नोट बरामद

हादसे में एक की मौत

एक रिपोर्ट के अनुसार, सेना और और अग्निशमन अधिकारी की तरफ से बताया गया कि, बांग्लादेश वायु सेना का ट्रेनर विमान ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में माइलस्टोन कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। हादसे में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Cow Smugglers Arrested In Bijapur: गौ वंश तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लोगों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 83 मवेशी बरामद 

रेस्क्यू कार्य जारी

घटना की सूचना मिलते ही बांग्लादेश सेना, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की आठ यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। सभी टीमें रेस्क्यू कार्य में जुट गई है। एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर 1:18 बजे माइलस्टोन कॉलेज के पास विमान दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तीन यूनिटों घटनास्थल पर काम कर रही हैं, जबकि दो अन्य इकाइयां सड़क पर तैयार हैं।

 


F-7 Training Aircraft क्या होता है?

F-7 Training Aircraft एक लड़ाकू विमान का ट्रेनर वर्जन होता है, जो पायलटों को युद्धक विमानों की ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल होता है। यह विमान मूलतः चीन के द्वारा विकसित किया गया है।

F-7 Training Aircraft क्रैश कहाँ हुआ?

यह विमान बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा स्थित डायाबारी इलाके में माइलस्टोन कॉलेज के पास क्रैश हुआ।

क्या F-7 Training Aircraft क्रैश में कोई हताहत हुआ है?

जी हां, अब तक की जानकारी के अनुसार विमान के पायलट की मौत की पुष्टि हुई है। अन्य हताहतों की संख्या बढ़ सकती है।

क्या F-7 Training Aircraft अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होता है?

F-7 एक पुराना विमान मॉडल है और ट्रेनिंग के दौरान इसकी तकनीकी समस्याएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। हालांकि, हर दुर्घटना की जांच आवश्यक होती है।

हादसे के बाद क्या कदम उठाए गए?

बांग्लादेश सेना, फायर ब्रिगेड, और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।