तेहरान, तीन जून (एपी) ईरान ने शुक्रवार को रिवोल्यूशनरी गार्ड के अंतर्गत कार्य करने वाले कुद्स फोर्स के एक और कर्नल की मौत होने की जानकारी दी।
कुद्स फोर्स ईरान के विदेश में चलने वाले अभियानों को संभालता है और बीते दो सप्ताह में इस इकाई के किसी वरिष्ठ अधिकारी की मौत का यह दूसरा मामला है।
अज्ञात अधिकारी के हवाले से ईरान की आधिकारिक संवाद एजेंसी ईरना न्यूज ने बताया कि कर्नल अली इस्माइलजादा की तेहरान से करीब 35 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम स्थित कराज शहर में कुछ दिनों पहले ‘‘उनके आवास पर हुई घटना में’’ मौत हो गई।
एजेंसी ने घटना की विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन हत्या की खबरों से इनकार किया।
एक अन्य समाचार चैनल, जिसे रिवोल्यूशनरी गार्ड के करीब माना जाता है, ने बताया कि इस्माइलजादा की मौत घर की छत या बालकनी से गिरने के कारण हुई।
उल्लेखनीय है कि मई में मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने कर्नल हसन सैय्यद खोदेई की तेहरान में उनके आवास के सामने हत्या कर दी थी। खोदेई को इस हमले में पांच गोलियां लगी थीं।
ईरान ने इस हत्या के लिए अमेरिका और इजराइल सहित उनके सहयोगी देशों को जिम्मेदार ठहराया था।
एपी धीरज पारुल
पारुल