Philippines Earthquake: फिलीपींस में फिर भूकंप… लेयते द्वीप के पास 5.7 तीव्रता के महसूस किए गए झटके, सुनामी की अफवाहें वायरल
फिलीपींस में फिर आया भूकंप, रविवार देर रात 5.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों को खारिज करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
Earthquake Latest News Today
- भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे 70 किलोमीटर गहराई में था।
- अब तक किसी जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं आई है।
- फिलीपींस प्रशांत ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में स्थित है, जहाँ भूकंप आना आम हैं।
Philippines Earthquake: फिलीपींस में बार फिर तेज़ भकंप के झटके देखने को मिले, लेयते द्वीप के पास रविवार देर रत को 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। ये इस महीने का दूसरा बड़ा झटका है, जिससे फिलीपींस के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे 70 किलोमीटर गहराई में था, जिससे पास के इलाकों में कुछ देर के लिए हलचल बढ़ गई।
इससे पहले, 10 अक्टूबर को फिलीपींस में 6.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसने कई इलाकों में हल्का नुकसान पहुंचाया था और सैकड़ों लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया था।हालांकि, इस बार के भूकंप में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आयी हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज़ी से फैली हुई हैं, लोग दावा कर रहे हैं कि ये ‘एक बड़े भूकंप का संकेत’ है और आने वाले दिनों में एक खतरनाक भूकंप या सुनामी आ सकती है।
स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों को खारिज करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कुछ सोशल मीडिया की वायरल वीडियो और तस्वीरों में दरारों वाले घर, कांपते हुए पेड़ और घबराए हुए लोग देखे जा सकते हैं जिससे दर का माहौल बना हुआ है। वहीं कुछ विदेशी वैज्ञानिकों ने भी इस पर चिंता जताई है, उनका कहना है कि फिलीपींस प्रशांत ‘रिंग ऑफ फायर’ में आता है, जहां भूकंपीय गतिविधियां आम हैं, लेकिन लगातार दो बड़े झटके आने को लेकर और जाँच की जरूरत है।
ये भी पढ़ें-

Facebook



