मलेशिया में सरकार गठन की कोशिश कर रहे अनवर इब्राहिम ने सुल्तान से मुलाकात की

मलेशिया में सरकार गठन की कोशिश कर रहे अनवर इब्राहिम ने सुल्तान से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

कुलाआलंपुर, 13 अक्टूबर (एपी) मलेशिया में विपक्ष के नेता अनवर इब्राहिम ने कहा कि उन्होंने देश के सुल्तान के समक्ष इस बात के साक्ष्य पेश किये कि मौजूदा प्रधानमंत्री को हटा कर नयी सरकार के गठन के लिये उनके पास पर्याप्त सांसदों का समर्थन है। हालांकि, शाही महल ने उनके इस दावे से इंकार किया है।

अनवर ने कहा कि उनके पास 120 से अधिक सांसदों का समर्थन है और इसके पक्ष में उन्होंने सुल्तान को दस्तावेजी साक्ष्य सौंपे, जो प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन को हटा कर नयी सरकार के गठन का उनका रास्ता साफ करेगा ।

विपक्ष के नेता ने कहा कि सुल्तान ने संविधान का पालन करने की बात करते हुए कहा कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने से पहले वह अन्य दलों के नेताओं के साथ सलाह-मशविरा करेंगे ।

अनवर ने इस बारे में और विवरण देने से मना कर दिया और मलेशिया के लोगों से धैर्य रखने तथा सुल्तान को साक्ष्यों की समीक्षा करने के लिए मौका देने का आग्रह किया ।

अनवर ने सुल्तान से मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”इन दस्तावेजों से साफ है कि हमारे पास सांसदों का ठोस बहुमत है।”

उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन अपना बहुमत खो चुके हैं इसलिये उनके लिये यह उचित होगा कि वह त्यागपत्र दे दें ।’

अनवर के संवाददाता सम्मेलन के बाद शाही महल ने बयान जारी कर इस बात से इंकार किया कि अनवर ने अपने दावे के पक्ष में कोई साक्ष्य मुहैया कराया है ।

बयान में कहा गया है कि अनवर ने सुल्तान अब्दुल्ला सुल्तान अहमद शाह से केवल इतना कहा कि उनके पास कितने सांसदों का समर्थन है, लेकिन उनके नामों का खुलासा नहीं किया।

इसमें कहा गया है कि सम्राट ने अनवर को संविधान के आधार पर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन और उनका सम्मान करने की सलाह दी ।

दूसरी ओर अनवर के सुधारवादी गठबंधन को बेदखल कर इस साल मार्च में सत्ता संभालने वाले प्रधानमंत्री यासीन ने संसद में बहुमत के उनके दावे को पहले ही खारिज कर चुके हैं । यासीन हालांकि, अभी अपने गठबंधन की अंतर्कलह से जूझ रहे हैं ।

प्रधानमंत्री मुहिद्दीन के सत्ताधारी गठबंधन के घटक दलों ने अनवर का समर्थन करने से इंकार करते हुये उन्हें सत्ता का भूखा करार दिया है।

अनवर के गठबंधन की 2018 में जीत हुयी थी, लेकिन यासीन की पार्टी के समर्थन वापस ले लेने से सरकार गिर गयी। इस बीच यासीन ने विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बना लिया और मार्च में सरकार का गठन किया।

एपी रंजन रंजन दिलीप

दिलीप