(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, 19 दिसंबर (भाषा) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को आम चुनाव से संबंधित प्रावधानों में संशोधन करने वाला एक अध्यादेश जारी किया।
राष्ट्रपति पौडेल ने 12 सितंबर को प्रतिनिधि सभा के चुनाव पांच मार्च 2026 को कराए जाने की घोषणा की थी।
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि प्रतिनिधि सभा चुनाव (प्रथम संशोधन) अध्यादेश आगामी आम चुनावों के लिए 2021 की ताजा जनगणना के आधार पर आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत सीट का आवंटन करना चाहता है।
जनगणना के अनुसार, नेपाल की जनसंख्या 29,164,578 है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर यह अध्यादेश जारी किया गया है। मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक के बाद अध्यादेश को राष्ट्रपति के पास भेज दिया था।
यह संशोधन दलित, स्थानीय समुदायों, खास आर्य, मधेसी, थारू और मुस्लिम समूहों सहित विभिन्न सामुदायिक समूहों की नवीनतम जनसंख्या के आंकड़ों के अनुरूप आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत सीट की संख्या को समायोजित करने के लिए पेश किया गया है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप