बगदाद में अरब लीग शिखर सम्मेलन शुरू, एजेंडे में शीर्ष पर रहेगा गाजा

बगदाद में अरब लीग शिखर सम्मेलन शुरू, एजेंडे में शीर्ष पर रहेगा गाजा

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 01:28 PM IST

बगदाद, 17 मई (एपी) बगदाद में शनिवार को अरब लीग के वार्षिक शिखर सम्मेलन में क्षेत्रीय नेताओं की बैठक शुरू हो गई, जिसमें गाजा में युद्ध का मुद्दा एक बार फिर उठाया जा सकता है।

काहिरा में मार्च में हुए एक आपात शिखर सम्मेलन में अरब नेताओं ने गाजा पट्टी के लगभग 20 लाख लोगों को विस्थापित किए बिना पुन:निर्माण की प्रस्तावित योजना का समर्थन किया था।

जनवरी में इजराइल ने चरमपंथी समूह हमास के साथ हुए युद्धविराम को समाप्त कर दिया था, जिसके दो महीने बाद शनिवार को यह शिखर सम्मेलन हो रहा है।

हाल के दिनों में इजराइल ने गाजा में व्यापक हमले किए हैं और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को नष्ट करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए बल के अधिक इस्तेमाल का संकल्प लिया है।

बगदाद में हो रहे इस शिखर सम्मेलन के रंग को इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे ने फीका कर दिया है।

ट्रंप के दौरे के दौरान गाजा में नये युद्धविराम के लिए कोई समझौता नहीं हुआ, जैसा कि कई लोगों को उम्मीद थी लेकिन उन्होंने सीरिया के नये राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात कर सीरिया पर लगाये गये अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने का वादा कर सुर्खियां जरूर बटोरीं।

शरा ने कभी इराक में अमेरिकी सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

अबू मोहम्मद अल-गोलानी के नाम से पहचाने जाने वाला अल-शरा 2003 में सद्दाम हुसैन को हटाने के लिए अमेरिकी नेतृत्व में किए गए आक्रमण के बाद इराक में अमेरिकी सेना से लड़ने वाले अल-कायदा विद्रोहियों के साथ मिल गया था और अब भी इराक में आतंकवाद के आरोपों में उसकी गिरफ्तारी का वारंट जारी है।

एपी जितेंद्र खारी

खारी