Asteroid 2024 YR4 | Source : NASA
Asteroid 2024 YR4: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 40-90 मीटर के एक क्षुद्र ग्रह के पृथ्वी से टकराने की भविष्यवाणी की है। नासा का कहना है कि यह ग्रह 22 दिसंबर 2032 तक पृथ्वी के एक हिस्से से टकरा सकती है। नासा के मुताबिक यह ग्रह पृथ्वी के जिस हिस्से से टकराएगी, उसे पूरी तरह खत्म कर देगी। हालांकि, यह ग्रह पृथ्वी के किस हिस्से पर गिरने वाली है, वैज्ञानिक उसका पता लगा रहे हैं। इस चट्टान के साल 2032 तक धरती से टकराने की आशंका 3.1 फीसदी है। हालांकि एजेंसी की तरफ से यह भी कहा गया कि इसे लेकर बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत अभी नहीं है। नासा ने इस एस्टरॉइड का नाम 2024 YR4 रखा है।
read more: New delhi CM Name: रेखा गुप्ता बनेंगी दिल्ली की नई सीएम! दो डिप्टी सीएम बनाने की भी चर्चा
बता दें कि अगले माह से 2024 YR4 एस्टेरॉयड की निगरानी जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप करेगा। एक न्यूज एजेंसी से इस पर बात करते हुए प्लेनेटरी सोसाइटी के चीफ साइंटिस्ट ब्रूस बेट्स ने कहा कि मैं घबराया हुआ नहीं हूं, पर यह स्वाभाविक है कि जब किसी एस्टाराइड के पृथ्वी से टकराने की आशंका में वृद्धि होती है तो आप खुश भी नहीं हो सकते है। आगे कहा कि जैसे-जैसे हमारे पास इससे जुड़ा डाटा सामने आएगा इसके टकराने की संभावना भी शून्य हो जाएगी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह पृथ्वी से टकराता है तो 8 मेगाटन टीएनटी का विस्फोट कर सकता है, जो हिरोशिमा पर गिराए गए परमाणु बम से 500 गुना ज्यादा ताकतवर होगा। एस्टेरॉयड 2024 YR4 को पहली बार दिसंबर 2024 में खोजा गया था। लेकिन जल्द ही यह नासा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) के सबसे खतरनाक एस्टेरॉयड की लिस्ट में ऊपर पहुंच गया। यह एस्टेरॉयड वर्तमान में एकमात्र बड़ा एस्टेरॉयड है, जिसके पृथ्वी से टकराने की संभावना 1 फीसदी से ज्यादा है।
जोखिम वाले कॉरिडोर में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इथियोपिया, सूडान, नाइजीरिया, वेनेजुएला, कोलंबिया और इक्वाडोर जैसे देशों पर खतरा मंडरा रहा है। जहां यह गिरेगा, वहां इसका प्रभाव तीव्रता पर निर्भर करेगा, क्योंकि कॉरिडोर के अंत में गिरने वाले क्षेत्रों में हल्का झटका लगने की संभावना है। इस एस्टेरॉयड के आकार का सटीक अध्ययन के लिए वैज्ञानिकों ने जेम्स वेब टेलीस्कोप के इस्तेमाल का फैसला किया है।