हांगकांग के बहुमंजिला आवासीय परिसर में आग लगने से 36 लोगों की मौत, 279 अन्य लापता

हांगकांग के बहुमंजिला आवासीय परिसर में आग लगने से 36 लोगों की मौत, 279 अन्य लापता

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 01:04 AM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 01:04 AM IST

हांगकांग, 26 नवंबर (एपी) हांगकांग के एक बहुमंजिला आवासीय परिसर में बुधवार को आग लगने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 279 अन्य लोग लापता हो। अग्निशमन सेवा ने बुधवार को यह जानकारी दी।

न्यू टेरिटरीज़ के एक उपनगर ताई पो जिले के एक आवासीय परिसर में सात इमारतों में आग फैलने के बाद सैकड़ों लोगों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। कम से कम 29 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि लगभग 700 लोगों को अस्थायी आश्रयों में पहुंचाया गया है। घटनास्थल के वीडियो में दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास करते नजर आए।

हांगकांग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन ली ने कहा, ‘‘पुलिस और अग्निशमन विभाग ने आग के कारणों की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है।’’

उन्होंने बताया कि देर रात आग पर ‘‘काबू’’ पा लिया गया।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को मृतक दमकलकर्मी के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

आवास परिसर में लगभग 2,000 फ्लैट वाली आठ इमारतें थीं, जिनमें लगभग बुजुर्गों समेत 4,800 निवासी रहते थे। यह आवास परिसर 1980 के दशक में बनाया गया था और हाल में इसका बड़े पैमाने पर नवीनीकरण किया गया है।

एपी

खारी संतोष

संतोष