(शिरीष बी प्रधान)
काठमांडू, पांच दिसंबर (भाषा) नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अगले साल होने वाले आम चुनाव की तैयारियों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और ‘जेन जेड’ समूह के साथ शुक्रवार को चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, चर्चा मुख्य रूप से पांच मार्च को होने वाले प्रतिनिधि सभा चुनाव की तैयारी से संबंधित मुद्दों पर केंद्रित थी।
प्रधानमंत्री के बालुवतार स्थित आधिकारिक आवास पर आयोजित संयुक्त बैठक में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ ही नेपाली कांग्रेस, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी-एकीकृत मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख के नेताओं अलावा ‘जेन जेड’ के प्रतिनिधियों और सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री कार्की के सचिवालय के अनुसार, उन्होंने मुख्य रूप से चुनाव की तैयारी, सुरक्षा व्यवस्था और चुनाव के माहौल से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्की और मंत्रियों के अलावा, बैठक में कार्यवाहक मुख्य निर्वाचन आयुक्त राम प्रसाद भंडारी, नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा, यूएमएल महासचिव शंकर पोखरेल और आरएसपी नेता शिशिर खनल भी शामिल हुए।
भाषा अमित पवनेश
पवनेश