Texas Flood Video: भारी बारिश के बीच बाढ़ का कहर.. 15 बच्चों समेत 40 से ज्यादा की मौत, लापता लोगों के रेस्क्यू में जुटी टीम
Texas Flood Video: भारी बारिश के बीच बाढ़ का कहर.. 9 बच्चों समेत 30 से ज्यादा की मौत, लापता लोगों के रेस्क्यू में जुटी टीम
Texas Flood Video| Image Credit: IBC24
- टेक्सास में आई अचानक बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत
- ‘समर कैंप’ में शामिल हुई 27 लड़कियां अब भी लापता
- 45 मिनट में 26 फुट बढ़ा जलस्तर
Texas Flood Video: टेक्सास। अमेरिका के टेक्सास में शुक्रवार तड़के आई अचानक बाढ़ में कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ‘समर कैंप’ में शामिल हुई 27 लड़कियां अब भी लापता हैं। केर काउंटी में बाढ़ के कारण 15 बच्चों सहित कम से कम 43 लोगों की मौत हुई तो वहीं आसपास की क्षेत्रों में भी कई लोग मारे गए।
READ MORE: Heavy Rain Alert: वीकेंड का मजा किरकिरा.. इन राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की भी संभावना
45 मिनट में 26 फुट बढ़ा जलस्तर
ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 45 मिनट में 26 फुट बढ़ गया, पेड़ उखड़ गए, वाहन बह गए और कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में वर्षों से ‘समर कैंप’ आयोजित किए जाते हैं जहां प्रतिवर्ष हजारों बच्चे आते हैं। हंट इलाके में ग्वाडालूप नदी किनारे के ‘मिस्टिक कैंप’ की 27 लड़कियां लापता हैं।
READ MORE: Bihar Muharram Juloos Accident: मुहर्रम के जुलूस में बड़ा हादसा.. हाईटेंशन तार गिरने से 1 की मौत, कई लोग झुलसे
नहीं दी गई चेतावनी
Texas Flood Video: बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन की मदद ली जा रही है और अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया गया है। गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य चौबीसों घंटे जारी रखेंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन ने बाढ़ आने की कोई पूर्व चेतावनी नहीं दी।
अंबिकापुर: सरगुजा में 10 घंटे से मूसलधार बारिश, कॉलोनियों में घुसा पानी, घरों का सामान बर्बाद#AmbikapurRain #SargujaWeather #HeavyRainfall
— IBC24 News (@IBC24News) July 6, 2025

Facebook



