बहरीन के प्रिंस की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय दल ने माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाईयों को फतह किया

बहरीन के प्रिंस की अगुवाई वाले अंतरराष्ट्रीय दल ने माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाईयों को फतह किया

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

काठमांडू, 11 मई (भाषा) बहरीन रॉयल गार्ड का 16 सदस्यीय दल माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई को फतह करने वाला पहला अंतरराष्ट्रीय दल बन गया है। इस दल की अगुवाई प्रिंस मोहम्मद हमद मोहम्मद अल खलीफा ने की।

रॉयल गार्ड ऑफ बहरीन, बहरीन सेना की इकाई है।

हिमालयन टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि यह दल मंगलवार की सुबह पर्वत की चोटी पर पहुंचा।

इस पर्वतारोहण का आयोजन करने वाली समिति सेवन समिट ट्रैक्स के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा ने बताया कि दल स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े पांच बजे से पौने सात बजे के बीच पर्वत की चोटी पर था।

पर्यटन विभाग में निदेशक मीरा आचार्य ने बताया कि माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई पर पहुंचने वाला यह पहला अंतरराष्ट्रीय दल है।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष नेपाल और चीन ने विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत की संशोधित ऊंचाई 8,848.86 मीटर बताई थी जो भारत द्वारा 1956 में नापी गई ऊंचाई से करीब 86 सेंटीमीटर अधिक है।

भाषा

मानसी मनीषा

मनीषा