Hindu family attacked: हिंदू परिवार पर हमला करने वालों के बारे में जानकारी देने पर मिलेगा इनाम, बांग्लादेश की पुलिस ने किया बड़ा ऐलान
Hindu family attacked: बांग्लादेश पुलिस ने हिंदू परिवार पर हमला करने वालों के बारे में जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की
- मंगलवार रात को अज्ञात बदमाशों ने घर में आग लगा दी
- हिंदू परिवारों के घरों को निशाना बनाकर आगजनी की कई घटनाएं
- तीन अलग-अलग इलाकों में सात हिंदू परिवारों के घर जला दिए
ढाका/नयी दिल्ली: Hindu family attacked, बांग्लादेश पुलिस ने दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चटगांव के पास हिंदू परिवार के घर में आग लगाने वाले हमलावरों के बारे में जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की है। बांग्लादेश के बदलते राजनीतिक परिदृश्य में भीड़ हिंसा एक प्रमुख संकट के रूप में उभरी है।
‘इत्तेफाक’ अखबार ने बृहस्पतिवार को अपनी खबर में बताया कि चटगांव रेंज के पुलिस प्रमुख अहसान हबीब ने बुधवार रात को शहर के बाहरी इलाके रावजान क्षेत्र में सुख शिल और अनिल शिल के जले हुए घर का दौरा करते हुए इनाम की पेशकश की, हालांकि उन्होंने इनामी राशि के बारे में जानकारी नहीं दी।
मंगलवार रात को अज्ञात बदमाशों ने घर में आग लगा दी
खबरों के मुताबिक, मंगलवार रात को अज्ञात बदमाशों ने घर में आग लगा दी, लेकिन घर में रहने वाले लोग बाल-बाल बच गए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे तड़के आग की गर्मी महसूस करके जाग गए, लेकिन दरवाजे बाहर से बंद होने के कारण वे शुरू में बाहर नहीं निकल पाए। दोनों परिवारों के आठ सदस्य टीन की चादरें और बांस की बाड़ काटकर जलते हुए घर से बाहर निकल पाए।
हिंदू परिवारों के घरों को निशाना बनाकर आगजनी की कई घटनाएं
‘द बिजनेस स्टैंडर्ड’ अखबार की खबर के मुताबिक, पिछले सप्ताह इसी इलाके में हिंदू परिवारों के घरों को निशाना बनाकर आगजनी की कई घटनाएं हुईं। पुलिस ने बताया कि उसने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और इलाके में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक ‘‘विशेष सुरक्षा दल’’ का गठन किया है।
तीन अलग-अलग इलाकों में सात हिंदू परिवारों के घर जला दिए
खबर में बताया गया है कि ‘‘पांच दिनों में रावजान के तीन अलग-अलग इलाकों में सात हिंदू परिवारों के घर जला दिए गए।’’ रावजान पुलिस थाना प्रभारी साजिदुल इस्लाम ने बताया कि पुलिस छापेमारी में अब तक पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश जारी है।
पुलिस ने अंतरधार्मिक सद्भाव सुनिश्चित करने और ऐसे जघन्य अपराधों के अपराधियों के खिलाफ सामाजिक सतर्कता बरतने के लिए स्थानीय प्रभावशाली लोगों के साथ बैठक की। पिछले सप्ताह मैमनसिंह क्षेत्र में ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने 28 वर्षीय हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की पीट कर हत्या कर दी थी।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Raipur News: रायपुर जेल में फिर गैंगवार, इस फेमस हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जेल के अंदर जानलेवा हमला
- UPPSC Vacancy 2025: इन विभागों में निकली सरकारी नौकरी, 2158 पदों पर हो रही भर्ती, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी
- Gangster Mayank Singh: रायपुर पुलिस के सामने गैंगस्टर मयंक सिंह का बड़ा खुलासा, बताया तेलीबांधा दफ्तर के बाहर फायरिंग करवाने का पूरा प्लान

Facebook



