भारत के साथ सीमा पर ‘असमान समझौतों’ को खत्म करने की मांग करेगा बांग्लादेश : सलाहकार

भारत के साथ सीमा पर ‘असमान समझौतों’ को खत्म करने की मांग करेगा बांग्लादेश : सलाहकार

भारत के साथ सीमा पर ‘असमान समझौतों’ को खत्म करने की मांग करेगा बांग्लादेश : सलाहकार
Modified Date: January 29, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: January 29, 2025 10:05 pm IST

ढाका, 29 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने बुधवार को कहा कि वह भारत के साथ सीमा पर कुछ ‘असमान समझौतों’ को खत्म करने की मांग करेगी। उसने कहा कि अगले महीने दोनों देशों के सीमा रक्षक बलों के महानिदेशकों की बैठक के दौरान यह मांग की जाएगी।

गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, ‘‘भारत के साथ सीमा संबंधी सभी प्रकार के समझौतों पर चर्चा की जाएगी।’’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी पक्ष सीमा प्रबंधन से संबंधित ‘कुछ असमान समझौतों’ को रद्द करने का प्रयास करेगा तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर कुलौरा रेलवे स्टेशन एक अंतर-देशीय रेलवे स्टेशन है जो बांग्लादेश में तीन किलोमीटर अंदर स्थित है और ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) वहां भारतीयों को बिना किसी जांच के प्रवेश की अनुमति देने के पक्ष में नहीं है। उनका कहा कि बीजीबी का प्रस्ताव वहां सीमा शुल्क केन्द्र के साथ आव्रजन जांच चौकी स्थापित करने का है।

बीजीबी प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी 17 से 20 फरवरी तक दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अपने समकक्ष दलजीत सिंह चौधरी के साथ बैठक करेंगे।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में