बीजिंग, 16 नवंबर (भाषा) चीन की सेना ने रविवार को पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर में अपने लड़ाकू विमानों के साथ ‘बॉम्बर फॉर्मेशन गश्त’ का संचालन किया। यह अभ्यास फिलीपीन को एक ‘चेतावनी’ थी, जिसकी नौसेना ने अमेरिका और जापान के साथ संयुक्त गश्त की थी।
बीजिंग, दक्षिण चीन सागर के अधिकांश हिस्से पर अपना दावा करता है, साथ ही उसका फिलीपीन, वियतनाम, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान के साथ समुद्री विवाद है।
ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी दक्षिणी थिएटर कमान ने घोषणा की कि उसने फिलीपीन द्वारा बाहरी ताकतों के साथ की गई ‘‘संयुक्त गश्त’’ के बीच ‘बमवर्षक फॉर्मेशन गश्-’ का संचालन किया है, यह पहली बार है जब इस तरह के कदम की घोषणा की गई है।
अमेरिका, जापान और फिलीपीन द्वारा आयोजित दो-दिवसीय समुद्री अभ्यास शुक्रवार से शनिवार तक जारी रहा।
दक्षिणी थिएटर कमांड के प्रवक्ता सीनियर कर्नल तियान जुनली ने एक बयान में कहा कि फिलीपीन ने बार-बार बाहरी ताकतों के साथ मिलकर तथाकथित ‘‘संयुक्त गश्त’’ की है, जो क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को कमजोर कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम फिलीपीनी पक्ष को चेतावनी देते हैं कि वह उकसाना और तनाव बढ़ाना बंद करे।’’
भाषा शोभना सुरेश
सुरेश