बाइडन ने ट्रंप पर हमले के बाद ‘एकजुटता’ की अपील की, सुरक्षा समीक्षा का आदेश दिया

बाइडन ने ट्रंप पर हमले के बाद ‘एकजुटता’ की अपील की, सुरक्षा समीक्षा का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 12:20 AM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 12:20 AM IST

वाशिंगटन, 14 जुलाई (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के एक दिन बाद रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडन ने देशवासियों से ‘एक राष्ट्र के रूप में एकजुट’ होने की अपील की और कहा कि वह इस हमले से जुड़े घटनाक्रम के सिलसिले में स्वतंत्र सुरक्षा समीक्षा का आदेश दे रहे हैं।

बाइडन ने ‘सिचुएशन रूम’ में (प्राथमिक) जांच के बारे में जानकारी मिलने के बाद व्हाइट हाउस में संक्षिप्त बयान में यह बात कही।

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने निर्देश दिया है कि जांच ‘सघन एवं त्वरित’ हो। उन्होंने देशवासियों से हमलावर के इरादे या किसी संबद्धता (संगठन या व्यक्ति से संबंध) के बारे में कोई ‘धारणा’ नहीं बनाने की अपील की।

बाइडन की रविवार को बाद में इस संबंध में देश के नाम विस्तृत बयान देने/जारी करने की योजना है।

एपी राजकुमार वैभव

वैभव