Bomb Blast in Pakistan : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका.. 10 लोगों की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
Bomb Blast in Pakistan : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका.. 10 लोगों की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस |
Pakistan Bomb Blast/ Image Credit: IBC24 File
- पाकिस्तान के साउथवेस्ट प्रांत बलूचिस्तान के हरनाई जिले में भीषण बम धमाका हुआ है।
- जानकारी के अनुसार यह धमाका एक व्हीकल के पास हुआ है।
- आज हुए भीषण बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है।
बलूचिस्तान। Bomb Blast in Pakistan : पाकिस्तान में आए दिन कहीं न कहीं बम ब्लास्ट की खबरें आ रही हैं। इस बीच, एक बार फिर पाकिस्तान में बड़ा धमाका हुआ है। पाकिस्तान के साउथवेस्ट प्रांत बलूचिस्तान के हरनाई जिले में भीषण बम धमाका हुआ है। जानकारी के अनुसार यह धमाका एक व्हीकल के पास हुआ है। पुलिस ने बताया कि सभी 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 6 मजदूर घायल हो गए हैं।
इस बम धमाके के बाद हरनाई जिले की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने भी इस बम धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है। वहीं सोचने वाली बात ये है कि पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है और ऐसे में पाकिस्तान में हो रहे ये धमाके सुरक्षा व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं।
अर्धसैनिक बल के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि रिमोट कंट्रोल डिवाइस के माध्यम से कोयला खनिकों के ट्रक को निशाना बनाया गया है। हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। क्षेत्र के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली आगा ने कहा कि बम विस्फोट के समय ट्रक में 17 खनिक सवार थे। स्थानीय अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा कि घायलों में से दो की हालत नाजुक है।

Facebook



