BLA released Jaffar Express train hijacking Video || Image- Times Algebra x Handle
BLA released Jaffar Express train hijacking Video: क्वेटा: मार्च महीने में बलूचिस्तान के फ्रीडम फाइटर्स ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। अपनी आजादी की मांग कर रहे बीएलए ने पाकिस्तान के एक यात्री ट्रेन जफ़र एक्सप्रेस को क्वेटा के घाटियों में अगवा कर लिया था। इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने कार्रवाई शुरू की और ट्रेन को रिहा कराने में कामयाबी पाई। इस दौरान दोनों ही तरफ से गोलीबारी भी हुई। बताया गया कि इस मुठभेड़ में 50 लोगों की मौतें हुई थी जबकि 300 पैसेंजर्स को रिहा करा लिया गया था। वही अब बीएलए ने इस पूरे हाईजैक का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि बलूच फ्रीडम फाइटर ने किस तरह स्वेता में पहाड़ और घाटियो के बीच में जफ़र एक्सप्रेस को रोक रखा है। किसी भी तरह की प्रतिक्रिया को देखते हुए बीएलए के लड़ाके घातक हथियारों के साथ पहाड़ की चोटियों पर मौजूद है। बीएलए के लड़ाकों को इस दौरान ट्रेन का मुआयना करते हुए भी दिखाया गया है।
BLA released Jaffar Express train hijacking Video: वीडियो में बीएलए के लड़ाके ने इस हमले के पीछे का मकसद बताते हुए कहा, “हमारा संघर्ष और युद्ध ऐसे बिंदु पर आ गया है, जहां हमें ऐसे अहम फैसले लेने हैं। हमारे युवा ऐसे कदम उठाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि ऐसे फैसलों के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। बंदूक को रोकने के लिए बंदूक की जरूरत होती है।”
Balochistan Freedom Fighters release video of Jaffar Express Train hijack, counter Pak narrative. pic.twitter.com/2MkOxa7P7l
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) May 19, 2025
बता दें कि हमेशा की तरह इस घटना के बाद भी पाकिस्तान ने इसके पीछे भारत का हाथ होने का झूठा दवा किया था। ऐसे में इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के इस बेदम दावों की पोल खुल गई है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने सभी बंधकों को छुड़ा लिया था। इस दौरान सैन्य कार्रवाई में उन्होंने 33 बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) के विद्रोहियों को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया गया गठा इस ट्रेन में 400 से अधिक लोग सवार थे, जिनमें 100 से अधिक पाकिस्तानी सेना के जवान थे। हालांकि इस दौरान 21 यात्रियों के मारे जाने और फ्रंटियर कार्प्स के 4 जवानों की मौत की भी खबर अखबारों में भी प्रकाशित हुई थी।