बोलीविया का राष्ट्रपति चुनाव दूसरे चरण की ओर बढ़ा, मध्यमार्गी व दक्षिणपंथी उम्मीदवार के बीच मुकाबला

बोलीविया का राष्ट्रपति चुनाव दूसरे चरण की ओर बढ़ा, मध्यमार्गी व दक्षिणपंथी उम्मीदवार के बीच मुकाबला

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 10:21 AM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 10:21 AM IST

ला पाज (बोलीविया), 18 अगस्त (एपी) बोलीविया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को हुए मतदान के नतीजों में पहली बार रनऑफ (दूसरे चरण) की स्थिति बन गयी है, जिससे देश में दो दशक से अधिक समय से जारी वामपंथी वर्चस्व को झटका लगा है।

शुरुआती नतीजों में मध्यमार्गी उम्मीदवार सीनेटर रोड्रिगो पाज को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं लेकिन जीत के लिए आवश्यक बहुमत न मिलने के कारण अब उन्हें दक्षिणपंथी पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज ‘‘टुटो’’ क्विरोगा से मुकाबला करना होगा।

दूसरे चरण का मतदान 19 अक्टूबर को होगा, जो 1982 में देश में लोकतंत्र बहाल होने के बाद से पहली बार होगा।

‘रनऑफ’ चुनाव का मतलब होता है दूसरे चरण का मतदान। जब पहले चरण में कोई भी उम्मीदवार जीत के लिए जरूरी न्यूनतम मत प्रतिशत हासिल नहीं कर पाता है तो दूसरे चरण का मतदान होता है।

रविवार को 91 प्रतिशत मतों की गिनती होने तक पाज को 32.8 प्रतिशत और क्विरोगा को 26.4 प्रतिशत वोट मिले। आधिकारिक जीत के लिए उम्मीदवार को 50 प्रतिशत या 40 प्रतिशत वोटों के साथ 10 अंकों की बढ़त जरूरी है।

इस नतीजे ने लंबे समय से सत्ता पर काबिज ‘‘मूवमेंट टुवर्ड सोशलिज्म’’ या एमएएस पार्टी को करारा झटका दिया है। उसके उम्मीदवार एडुआर्डो डेल कैस्टिलो को महज 3.2 प्रतिशत वोट मिले हैं।

पाज (57) पूर्व राष्ट्रपति जैमे पाज जमोरा के पुत्र हैं। जनता उन्हें नए चेहरे और बदलाव की उम्मीद के रूप में देख रही है।

एपी गोला शोभना

शोभना