(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, सात दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि उसके सशस्त्र बलों सहित सभी संस्थान राष्ट्रीय सुरक्षा का स्तंभ हैं और उसने सेना के खिलाफ भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा की गई टिप्पणी की आलोचना की।
नयी दिल्ली में ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में शनिवार को जयशंकर ने कहा कि भारत की कई समस्याओं की जड़ पाकिस्तान की सेना है और उन्होंने उसके द्वारा आतंकवादी समूहों को दिये जाने वाले समर्थन का भी उल्लेख किया।
जयशंकर ने कहा, “जैसे अच्छे आतंकवादी और बुरे आतंकवादी होते हैं, वैसे ही अच्छे सैन्य नेता भी होते हैं और कुछ इतने अच्छे नहीं भी होते।” उनकी इस टिप्पणी को सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के संदर्भ में देखा जा रहा है।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, “पाकिस्तान भारत के विदेश मंत्री द्वारा की गई अत्यंत भड़काऊ, बेबुनियाद और गैर-जिम्मेदार टिप्पणियों को खारिज करता है और उनकी निंदा करता है।”
अंद्राबी ने कहा कि पाकिस्तान एक “जिम्मेदार” देश है और सशस्त्र बलों सहित उसकी सभी संस्थाएं राष्ट्रीय सुरक्षा का एक स्तंभ हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि मई में हुए संघर्ष ने यह दिखा दिया कि पाकिस्तानी सेना देश की रक्षा के लिए किसी भी आक्रमण का सामना उचित, प्रभावी और जिम्मेदार तरीके से करने के लिए तैयार है।
उन्होंने पाकिस्तान की सरकारी संस्थाओं और उसके नेतृत्व को बदनाम करने के प्रयासों की आलोचना की और इन्हें “दुष्प्रचार अभियान” का हिस्सा बताया।
भाषा
खारी नरेश प्रशांत
प्रशांत