इजराइल और हमास जल्द ही युद्धविराम के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे : नेतन्याहू

इजराइल और हमास जल्द ही युद्धविराम के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे : नेतन्याहू

  •  
  • Publish Date - December 7, 2025 / 09:50 PM IST,
    Updated On - December 7, 2025 / 09:50 PM IST

तेल अवीव, सात दिसंबर (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि हमास द्वारा गाजा में बंधक बनाए गए अंतिम व्यक्ति के अवशेष लौटाए जाने के बाद इजराइल और हमास के बीच हुआ युद्ध विराम “दूसरे चरण में प्रवेश करने की उम्मीद है।’’

नेतन्याहू ने जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में रेखांकित किया कि दूसरे चरण में हमास का निरस्त्रीकरण और गाजा का विसैन्यीकरण प्रस्तावित है जो इस महीने के अंत तक शुरू हो सकता है।

हमास ने अभी तक 24 वर्षीय पुलिस अधिकारी रान ग्विली के अवशेष नहीं सौंपे हैं, जो 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व में हुए हमले में मारे गए थे, जिससे युद्ध छिड़ गया था। उनका शव गाजा ले जाया गया था।

युद्ध विराम के दूसरे चरण में गाजा को सुरक्षित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय बल की तैनाती और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड की देखरेख में दिन-प्रतिदिन के मामलों को चलाने के लिए एक अस्थायी फलस्तीनी सरकार का गठन का भी प्रस्ताव है।

हमास का कहना है कि वह सभी इजराइली नागरिकों के शव नहीं लौटा पाया है क्योंकि वे गाजा में सैन्य अभियान के दौरान मलबे में दबे हुए हैं।

मर्ज ने कहा कि दक्षिणी इजराइल में अमेरिका के नेतृत्व वाले नागरिक और सैन्य समन्वय केंद्र में अधिकारियों और राजनयिकों को भेजकर तथा गाजा में मानवीय सहायता भेजकर दूसरे चरण के कार्यान्वयन में सहायता कर रहा है।

नेतन्याहू ने कहा कि बहुत कम लोगों को विश्वास है कि युद्धविराम का पहला चरण हासिल किया जा सकेगा, और दूसरा चरण उतना ही चुनौतीपूर्ण होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने चांसलर को बताया, एक तीसरा चरण भी है, और वह है गाजा को कट्टरपंथ से मुक्त करना, ऐसा कुछ जिसे लोग असंभव मानते हैं। लेकिन यह जर्मनी में किया गया, जापान में किया गया, खाड़ी देशों में किया गया। यह गाजा में भी किया जा सकता है, लेकिन निश्चित रूप से हमास को खत्म करना होगा।’’

मर्ज ने कहा कि जर्मनी में ‘‘इजराइल के अस्तित्व और सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा रहेगा।’’

एपी धीरज प्रशांत

प्रशांत