Publish Date - March 14, 2025 / 06:12 PM IST,
Updated On - March 14, 2025 / 06:12 PM IST
Blast in Crackers Factory in Andhra Pradesh | Source : IBC24 File Photo
HIGHLIGHTS
एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम विस्फोट होने से एक वरिष्ठ मौलवी सहित चार लोग घायल हो गए।
यह विस्फोट मस्जिद में मौलवी द्वारा तकरीर देने के लिए बनाए गए मंच में लगाया गया था।
अधिकारी ने बताया, पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठा कर रही है।
पेशावर। Bomb blast During Namaz in Masjid: उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के दौरान बम विस्फोट होने से एक वरिष्ठ मौलवी सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) में धमाका हुआ, जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य घायल हो गए।
Bomb blast During Namaz in Masjid : अधिकारी ने बताया कि यह विस्फोट मस्जिद में मौलवी द्वारा तकरीर देने के लिए बनाए गए मंच में लगाया गया था। उन्होंने बताया कि बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गया और घायलों को वाना के जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया, पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और सबूत इकट्ठा कर रही है।
खैबर पख्तूनख्वा में पहले भी मस्जिदों को, विशेषकर जुमे की नमाज के दौरान निशाना बनाया जाता रहा है। इस दिन बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिदों में एकत्र होते हैं। पिछले महीने, प्रांत में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में हुए आत्मघाती विस्फोट में जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए और 15 घायल हो गए थे।
बम विस्फोट शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान स्थित मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में हुआ, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे।
इस बम विस्फोट में कौन-कौन घायल हुआ?
विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के जिला प्रमुख मौलाना अब्दुल्ला नदीम सहित अन्य लोग घायल हुए हैं।
बम विस्फोट में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक उपकरण कौन सा था?
इस बम विस्फोट में संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया था, जो मस्जिद के मंच में रखा गया था।
पिछले कुछ समय में खैबर पख्तूनख्वा में मस्जिदों पर बम विस्फोट की घटनाएं क्यों बढ़ी हैं?
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में विशेष रूप से जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों को निशाना बनाया जाता रहा है, क्योंकि इस दिन बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिदों में एकत्र होते हैं।
क्या मस्जिदों पर बम विस्फोट की कोई अन्य हालिया घटना हुई थी?
हां, पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसा में आत्मघाती विस्फोट हुआ था, जिसमें जेयूआई-एस नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी सहित छह लोग मारे गए थे और 15 लोग घायल हुए थे।