(तस्वीर के साथ जारी)
बेंगलुरु, 15 अगस्त (भाषा) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में शुक्रवार को संदिग्ध सिलेंडर विस्फोट में 10 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई और अन्य नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने घटनास्थल और अस्पतालों का दौरा करने के बाद मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘घायलों का चिकित्सा व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।’
मृतक की पहचान मुबारक के रूप में हुई।
यह घटना मध्य बेंगलुरु के विल्सन गार्डन स्थित चिन्नायनपल्या में हुई जो घनी आबादी वाला रिहायशी इलाका है।
घटनास्थल का दौरा करने के बाद, मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि प्रारंभिक जांच में सिलेंडर विस्फोट की आशंका है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हालांकि, गैस की कोई गंध नहीं है लेकिन पुलिस और बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की रिपोर्ट के अनुसार, सिलेंडर फटने से हादसा हुआ होगा।’
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में नौ लोग घायल हुए हैं और मुबारक को संजय गांधी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों ने पहले बताया था कि विस्फोट में 12 लोग घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ वह कस्तूरम्मा नाम की महिला का है जो जलने के कारण अस्पताल में भर्ती है।
उनके अनुसार, सिलेंडर फटने से 13 घर क्षतिग्रस्त हो गये।
उन्होंने कहा, ‘मैंने बीबीएमपी आयुक्त को मकानों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया है। अगर मकान पूरी तरह से ढह गया है, तो हम उसका निर्माण कराएंगे।’
इससे पहले संवाददाताओं से बात करते हुए शहर के पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने बताया कि जिस घर में विस्फोट हुआ, वह तीन सदस्यीय परिवार को किराये पर दिया गया था। परिवार का मुखिया मजदूरी के लिए सुबह ही घर से निकल गया था। मां और बच्चा घायल हो गए, जबकि मृत बालक पड़ोस के मकान में था।
उन्होंने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब साढ़े आठ बजे फोन पर घटना की सूचना मिली।
सिंह ने कहा, ‘हमने तुरंत बम निरोधक दस्ते, आतंकवाद निरोधक दस्ते, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस को सूचित किया।’
सिंह ने कहा, ‘हम क्षतिग्रस्त घरों को साफ कर रहे हैं और मामले की जांच जारी है।’
उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि विस्फोट का वास्तविक कारण क्या था।
भाषा
राखी अविनाश
अविनाश