‘प्यार के लिए’ लड़के ने दान कर दी किडनी, लेकिन गर्लफ्रेंड ने किसी और से कर ली शादी!

युवक ने बताया कि उसने अपनी किडनी अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की मां को डोनेट (Kidney Donate) कर दी। लेकिन बाद में उसी गर्लफ्रेंड ने किसी और से शादी कर ली।

‘प्यार के लिए’ लड़के ने दान कर दी किडनी, लेकिन गर्लफ्रेंड ने किसी और से कर ली शादी!

uziel martinez

Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: January 19, 2022 5:28 am IST

Boy donated kidney for girlfriend : कहा जाता है कि ‘प्यार की खातिर’ लोग कुछ भी कर जाते हैं, उन्हेे आगे पीछे कुछ नजर नहीं आता। ऐसे ही एक मामले में लड़के ने अपनी किडनी दार कर दी। फिर भी उसे निराशा ही मिली।TikTok पर खुद उस युवक ने इस बारे में बताया है। युवक ने बताया कि उसने अपनी किडनी अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की मां को डोनेट (Kidney Donate) कर दी। लेकिन बाद में उसी गर्लफ्रेंड ने किसी और से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें: सेक्स करने से पहले हमेशा करें ये 7 चीजें, नहीं आएगी रिश्तों में दरार

‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, युवका का नाम उजिएल मार्टिनेज (Uziel Martinez) है, जो मैक्सिको के Baja California के एक स्कूल में टीचर है, उजिएल का एक TikTok Video वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बता रहा है। उज़िएल मार्टिनेज ने कहा कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की मां को अपनी एक किडनी दान में दी थी, क्योंकि वो गर्लफ्रेंड से बहुत प्यार करता था। लेकिन मां के ऑपरेशन के महीने भर बाद ही गर्लफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप कर लिया, इसके बाद उसने किसी और से शादी भी कर ली।

 ⁠

ये भी पढ़ें: पति को नींद में सेक्स करने की है दुर्लभ बीमारी, रात में जागकर पति को जबरन अलग करती है पत्नी

उज़िएल ने टिकटॉक पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो सोफ़े पर लेटे काफी दुखी नजर आ रहे हैं। वीडियो पर हजारों लोगों ने रिएक्ट किया है। कई लोगों ने उनके प्रति सहानुभूति दिखाई तो एक यूजर्स ने उज़िएल को समझाया कि उन्हें दुखी नहीं होना चाहिए, लड़की ने एक ‘सच्चे इंसान’ को खो दिया।

हालांकि, उज़िएल मार्टिनेज ने बाद में एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके और उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड के बीच अभी भी दोस्ती है, उन्हें उससे कोई शिकायत नहीं है। वो एक-दूसरे से नफरत नहीं करते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com