Boyfriend को ‘पॉवर ऑफ अटॉर्नी’ देना पड़ा भारी, करोड़ो लेकर भाग गया प्रेमी, दूसरे से…
Boyfriend had to give 'power of attorney' heavy, lover ran away with crores,...
नई दिल्ली । एक महिला को अपने कथित Boyfriend को ‘पॉवर ऑफ अटॉर्नी’ देना महंगा पड़ गया। ब्वॉयफ्रेंड ने रातोंरात करोड़पति Girl friend को कंगाल बना दिया। ये पूरा मामला ब्रिटेने का हैं। जहां 69 वर्षिय विलियम डन ने कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड लिंडा ग्रांट (63) के खाते से करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद उसने करेन डोलन नाम की महिला से शादी रचा ली। लिंडा के मुताबिक जो पैसे उनके खाते में थे। वो उन्होंने घर बेचकर बचाए थे।
Read more : अजीबो गरीब Hairstyle, शख्स ने बालों के साथ की ऐसी कलाकारी, हक्के-बक्के रह गए लोग
लिंडा ग्रांट ने अपने Boyfriend के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराई। मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी डन ने दावा किया हैं कि उन्होंने लिंडा के धन का निवेश किया। वहीं, लिंडा ने डन के निवेश और दूसरे सभी दावों को खारिज कर दिया। लिंडा ने आगे कहा उन्हें इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। लिंडा ने कोर्ट में कहा “जब मैं केयर होम से घर वापस आईं तो अकाउंट में बहुत कम पैसे थे। बचत अकाउंट से पैसै गायब हो चुके थे। फिलहाल ये मामला कोर्ट में लटका हुआ है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



